IPL News: पंजाब किंग्स को लगा एक और झटका, केएल राहुल के बाद एंडी फ्लॉवर ने छोड़ा साथ

64


IPL News: पंजाब किंग्स को लगा एक और झटका, केएल राहुल के बाद एंडी फ्लॉवर ने छोड़ा साथ

नई दिल्ली
बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। टीम के लिए दो सीजन कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने रिटेन होने से मना कर दिया था और अब टीम के असिस्टेंट कोच जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में किसी नयी टीम से जुड़ने की संभावना है।

एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लैंड में कोच का काम करने वाले फ्लॉवर 2020 सत्र से पूर्व पंजाब किंग्स से जुड़े थे। यह पहला अवसर था, जबकि वह किसी आईपीएल टीम से जुड़े थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘उन्होंने हाल में टीम को अपना त्यागपत्र भेजा। इसे स्वीकार कर लिया गया है। इसकी पूरी संभावना है कि वह किसी नई टीम (लखनऊ या अहमदाबाद) से जुड़ेंगे।’
KL Rahul News: पंजाब से रिलीज होने के बाद केएल राहुल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, वायरल हो रही तस्वीर
इसकी पूरी संभावना है कि अगले आईपीएल में इस 53 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज को अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। फ्लॉवर पिछले दो वर्षों से मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में किया है जबकि कयास लगाये जा रहे हैं पिछले दो सत्र से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे के एल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं।

navbharat times -Why KL Rahul Not Retain: केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने क्यों नहीं किया रिटेन? कोच अनिल कुंबले ने खोला राज
पंजाब राहुल को टीम में बनाये रखना चाहता था लेकिन यह सलामी बल्लेबाजी किसी अन्य टीम से जुड़ना चाहता है। यह देखना होगा कि क्या फ्लॉवर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स के कोच बने रहेंगे या नहीं। इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी उसी समूह के पास है जो पंजाब किंग्स का मालिक है। वसीम जाफर पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच और जोंटी रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच थे। पंजाब ने जनवरी में होने वाली नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में बनाये रखा है।

navbharat times -IPL Mega Auction: पंड्या बंधु ही नहीं, इन बड़े खिलाड़ियों को भी टीमों ने नहीं किया रिटेन, ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली
बता दें कि केएल राहुल पंजाब के सबसे बड़े खिलाड़ी थे। उन्होंने पिछले 4 में से 3 सीजन में 600 से अधिक रन बनाए थे। हालांकि, अपनी कप्तानी में वह टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाए थे। दूसरी ओर, उनकी गैर मौजूदगी में मयंक अग्रवाल के कप्तान बनाए जाने की सबसे प्रबल संभावना है।

(भाषा के इनपुट के साथ)



Source link