तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, बगदादी की पत्नी एक साल से हिरासत में

255

इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल बगदादी को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने बड़ा खुलासा किया है. तुर्की ने दावा किया है कि बगदादी की पत्नी पिछले एक साल से उसकी जेल में बंद है. उनकी सरकार उसके निर्वासन के तरीके खोज रही है. वहीं अमेरिका का कहना है कि उलकी खुफिया एजेंसी ने पहले तो बगदादी की पत्नी को पकड़ा था, जिसके बाद उन्हें ही उन्हें बगदादी के ठिकानों का पता चल पाया था.

इस खबर की पुष्टि करते हुए एर्दोगान ने कहा कि ”बगदादी की पत्नी साल भर या फिर उससे ज्यादा समय से हमारे नियंत्रण में है.” साथ ही तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि बगदादी ने एक सुरंग में आत्महत्या कर ली, इसे लेकर मीडिया में खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भारत ने दुनिया को किया आगाह, इस वजह से आतंकवाद को मिल रहा है बढ़ावा

imgpsh fullsize anim 22 1 -

बता दें कि 26 अक्टूबर की रात को अमेरिकी की सेना ने बगदादी को मौत के घाट उतार दिया था. बगदादी ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब में अमेरिकी हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था. अमेरिका ने इस ऑपरेशन का वीडियो और फोटोग्राफ भी जारी किया था. अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से बगदादी के ठिकाने पर हमला किया. ये ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला.