Jaan Kumar Sanu के मराठी कमेंट पर पिता ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, मां ने कही ये बात

298


नई दिल्ली: टीवी जगत का सबसे विवादित रियलिटी शो माना जाने वाला ‘बिग बॉस’ एक बार फिर लोगों के निशाने पर है. इस बार कंट्रोवर्सी ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ के घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर तक आ चुकी है. घर के अंदर हुई बातों के कारण बाहर एक तूफान खड़ा हो गया जिसके कारण खुद चैनल ने आगे आकर माफी मांगी है. दरअसल बीते दिनों के एक एपिसोड में कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने मराठी भाषा (Marathi Language) को लेकर ऐसी बात कह दी जिसके कारण शो की शूटिंग पर ही संकट खड़ा हो गया. 

बेटे की गलती पर पिता ने मांगी माफी
अपने बेटे के कमेंट पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने माफी मांगी है. एक वीडियो के जरिए कुमार सानू ने अपना माफीनामा पेश किया है. फेसबुक पर शेयर किए इस वीडियो में कुमार सानू कहते हैं, ‘नमस्कार उद्धव जी मैं कुमार सानू, मुझे अच्छा लगा कि बीएमसी ने कोविड के समय मेरा ध्यान रखा. इन सबके लिए मैं शुक्रिया करना चाहता हूं. मैं बीएमसी की वजह से कोरोना से बचकर आया.’

Thank you so much for all your prayers and love I’m feeling much better , Corona is tested negative but still there’s…

Posted by Singer Kumar Sanu on Thursday, 29 October 2020

सानू ने कहा, मैं सभी भाषाओं का आदर करता हूं
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सुना कि मेरे बेटे जान ने एक बहुत ही गलत बात कही, हमने 40-41 साल में ऐसा सोचा भी नहीं. जिस मुंबई शहर ने, जिस मुम्बा देवी ने मुझे ये आशीर्वाद दिया. मुझे नेम फेम दिया. उस मुम्बा देवी, उस महाराष्ट्र के बारे में ऐसी कोई बात मैं तो सोच भी नहीं सकता. हालांकि मेरे बेटे ने जिन भाषाओं के बारे में कहा, मैं कहना चाहता हूं कि मैं सभी भाषाओं का आदर करता हूं. मैंने हर भाषा में गाना गाया है.’ 

मैं पिछले 27 साल से बेटे से अलग हूं: सानू
कुमार ने आगे कहा, ‘मैं पिछले 27 साल से अपने बेटे से अलग हूं. मुझे नहीं पता कि उनकी मां ने उसे क्या शिक्षा दी है. एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं. इस तरह की बातें सुनने के बाद मुझसे रहा नहीं गया. मैंने प्रताप सरनाईक जी से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं एक बार और क्षमा मांगना चाहता हूं. मुझे इस महाराष्ट्र की धरती ने सबकुछ दिया है. ऐसी नालायक वाली बात उसे नहीं करनी चाहिए थी. मैं बीएमसी का शुक्रिया अदा करता हूं, उन्होंने मेरा ध्यान रखा. थैंक यू. मुझे माफ कर देना, मेरे परिवार को माफ कर देना. मेरे एक्स परिवार को भी मांफ कर देना.’

बेटे की गलती पर मां ने दी सफाई
वहीं, दुसरी तरफ जान की मां रीता भट्टाचार्य ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया इसे एक खेल के रूप में मानें और इसके साथ अपने व्यक्तिगत एजेंडे को न जोड़ें. जब जान, राहुल वैद्य और निक्की एक साथ थे, उस समय निक्की और राहुल मराठी में बात कर रहे थे. जो जान को समझ में नहीं आया, उन्होंने उनसे मराठी में बात करने से बचने का अनुरोध क्यों किया क्योंकि उन्हें लगा कि वे उनके बारे में बात कर रहे हैं. कृपया स्थिति का विश्लेषण करें और फिर किसी निष्कर्ष पर आएं.’

ये है मामला
हुआ यूं कि ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ में मंगलवार को प्रतियोगी जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने दूसरे प्रतियोगी के मराठी बोलने पर आपत्ति जताई. जिसके बाद एमएनएस (MNS) और शिवसेना (Shiv Sena) ने इसे मुद्दा बना लिया है. सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफॉर्म पर जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें





Source link