बिहार महागठबंधन में नहीं मिला कन्हैया कुमार को टिकट

234

लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तो हो गया, लेकिन जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को कहीं से भी टिकट नहीं दिया गया. गौरतलब है कि सीपीआई को गठबंधन में से अभी कोई भी सीट नही दी गयी. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कन्हैया कुमार बिहार के बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब जबकि सीटों पर प्रत्याशियों की सूची ज़ारी हो चुकी है, कन्हैया कुमार का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है.

Kanhaiya kumar -

हालाँकि चर्चा तो ये है कि तेजस्वी यादव जो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे है, नही चाहते हैं कि कोई बाहरी उनका दामन थाम कर आगे निकल जाए. इसी वजह से शायद कन्हैया का टिकट काटा गया है. हालाँकि अभी तक इस मुद्दे पर कन्हैया की तरफ से कोई बयान नही ज़ारी किया गया है. ये देखा दिलचस्प होगा कि अब आगे वो क्या करतें है.

पिछले कुछ दिनों से कन्हैया कुमार को बेगुसराय सीट पर घूमते हुए देखा जा रहा था, तथा ये बात लगभग पक्की समझी जा रही थी कि वे वहीँ से चुनाव लड़ेंगे.