अब लेफ्ट के टिकट पर कन्हैया कुमार लड़ेंगे चुनाव

136

जेएनयू के पूर्व छात्रनेता और अध्यक्ष कन्हैया कुमार अब बिहार के बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि पिछले दिनों महागठबंधन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया(सीपीआई) की बातचीत सफल न होने के बाद, पटना इकाई ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर के इस बात की घोषणा की. गौरतलब है कि बेगुसराय में ही कन्हैया का पैतृक आवास है, तथा वो यहाँ से किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.

Kanhaiya kumar 2 -

इस घोषणा के बाद से बेगूसराय सीट में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. भाजपा से जहाँ गिरिराज सिंह वही आरजेडी से तनवीर हसन लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार है. जातीय समीकरणों की बात की जाय तो गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार दोनों ही भूमिहार बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं.

इसके पहले शनिवार को महागठबंधन ने अपने सीटों की घोषणा की थी, जिसमे सीपीआई को कोई भागीदारी न मिलने के बाद कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा गया है.