जानिए, क्रिकेट जगत से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

524
Cricket

भारत में क्रिकेट को धर्म के तौर पर पूजा जाता है और यहां का हर बाशिंदा क्रिकेट से बेहद प्रेम करता है। वैसे भी इस वक़्त इंग्लैंड में वर्ल्ड कप चल रहा है और भारतीय क्रिकेट के दीवाने वहां पहुंचकर कोहली की टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं। मगर हमारा विषय कुछ और है। इस लेख के ज़रिए हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि क्रिकेट जगत के इतिहास में ऐसे कौन से दिलचस्प तथ्य हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हो सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।

1- क्रिस गेल टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

Cricket 1 1 -

2- विनोद कांबली का टेस्ट मैच का औसत उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर से बेहतर है। विनोद कांबली का टेस्ट औसत 54.20 (17 टेस्ट मैचों में) है जबकि सचिन का 200 टेस्ट के बाद 53.78 का औसत  है।

3- भारत और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी हैं।

4- सुनील गावस्कर अपने करियर में तीन बार टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट हुए।

5- 60-ओवर, 50-ओवर और 20-ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाला अकेला देश भारत है। कपिल देव की कप्तानी में 60 ओवर(1983) और एमएस धोनी की कप्तानी में 50 ओवर (2011) और 20 ओवर (2007) में भारत ने वर्ल्ड अपने नाम किया है।

kapil dev MS dhoni -

6- टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज लाला अमरनाथ हैं। यह 1948 में ब्रिस्बेन में हुआ था।

7- टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया हर एक टेस्ट खेलने वाले देश को व्हाइटवॉश करने वाली एकमात्र टीम है।

8- सचिन तेंदुलकर अपने रणजी करियर में केवल एक बार ही शून्य पर आउट हुए हैं।

9- वेस्ट इंडीज के लेस्ली हिल्टन हत्या के लिए फांसी पर चढ़ने वाले अकेले क्रिकेटर हैं।

10- ग्रीम स्मिथ 100 से अधिक टेस्ट मैचों के लिए टीम की कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

11- महेला जयवर्धने सेमीफाइनल और विश्व कप के फाइनल में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

12- शिवनारायण चंद्रपॉल के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक नाबाद शतकों का रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट मैचों में अपने 30 शतकों में से 18 नाबाद शतक बनाए है।

chandrapaul -

13- एक ओवर में सर्वाधिक रन 36 नहीं है। यह 77 है। दरअसल, 1990 में न्यूजीलैंड के वेलिंगटन आरएच वैंस में शेल ट्रॉफी के कैंटरबरी और क्राइस्टचर्च के बीच एक ही ओवर में 77 रन दिए। फुल टॉस, नो बॉल और कई अजीबोगरीब डिलीवरी वेन्स ने फेंकी। और ओवर इस तरह से चला गया – 0 4 4 4 6 6 4 6 1 4 1 0 6 6 6 6 6 0 0 4 0 1।

14-  सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक टेस्ट मैच में, दक्षिण अफ्रीका के सभी 11 खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।

15 सचिन तेंदुलकर अपने रणजी करियर में केवल एक बार ही शून्य पर आउट हुए हैं।

Sachin Tendulkar -

16-  सौरव गांगुली के नाम वनडे में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल करने का रिकॉर्ड है।