आइये जाने अंतरिक्ष के वो रहस्य जिन पर विश्वास करना मुश्किल हैं ?

3178
facts
आइये जाने अंतरिक्ष के वो रहस्य जिन पर विश्वास करना मुश्किल हैं?

अंतरिक्ष के रहस्य

अंतरिक्ष की दुनिया रहस्‍यों से भरी है वहीं अंतरिक्ष स्टेशन को ऑर्बिटल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है. इसे इंसानों के रहने के लिहाज से सभी सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि यह अंतरिक्ष में मानव निर्मित ऐसा स्टेशन है, जिससे पृथ्वी से कोई अंतरिक्ष यान जाकर मिल सकता है. ये स्टेशन एक प्रकार के मंच की तरह होता है. जहां से पृथ्वी का सर्वेक्षण किया जा सकता है, आकाश के रहस्य मालूम किए जा सकते हैं..

अंतरिक्ष

1998 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ था. पहले इसे सिर्फ 15 साल के लिए अंतरिक्ष में रखने की बात थी लेकिन एक करार के बाद इसका इस्तेमाल 2020 तक किया जाएगा. 2003 में शटल यान कोलंबिया हादसे का शिकार हो गया था जिसके बाद नासा ने ISS को खाली छोड़ने का फैसला किया था लेकिन बाद में स्टेशन पर हर वक्त अंतरिक्ष यात्री रखने का फैसला किया गया.अंतरिक्ष में किसी भी समय जब कोई अंतरिक्षयात्री यान से निकलकर अंतरिक्ष में कदम रखता है, तो उसे स्पेस वॉक कहते हैं. 18 मार्च, 1965 को रूसी अंतरिक्षयात्री एल्केसी लियोनोव ने पहली बार स्पेस वॉक की थी.

space news
  1. अंतरिक्ष यात्रियों का एक स्पेस सूट बनाने में 12 मिलियन डॉलर (1 करोड़ 20 लाख रूपये) लगते हैं
  2. आप अंतरिक्ष में रो नहीं सकते क्योंकि आपके आँसू नहीं निकलेंगे
  3. अंतरिक्ष में वैल्डिंग के धुंएँ जैसी गंध आती है
  4. 1962 में U. S. ने अंतरिक्ष में एक हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया जो हिरोशिमा पर गिरे बम से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली था।
  5. अंतरिक्ष यात्रियों की मानें तो एक दिन में 15 बार सूर्य उगता और डूबता है।
  6. 1977 में अन्तरिक्ष से 72 सेकेण्ड के लिए कुछ सिग्नल मिले थे, जिनका आज तक पता नहीं चला कि वह सिग्नल कहाँ से आये थे।
  7. ज्यादातर अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाकर 2 इंच लंबे हो जाते हैं
  8. आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि अंतरिक्ष में पानी का विशाल भण्डार तैरती अवस्था में मौजूद है जो धरती के सब समुद्र के पानी से भी लाखों गुना ज्यादा है
space facts
  1. International Space Station में टॉयलेट के पानी को फ़िल्टर करके पीने योग्य पानी बनाया जाता है
  2. नासा अंतरिक्ष यात्रियों के लिए स्पेशल पिज्जा तैयार करा रहा है
  3. International Space Station एक फुटबॉल के मैदान जितना बड़ा है
  4. शनि ग्रह के चारों ओर बना घेरा बर्फ, धूल और पत्थरों से मिलकर बना है
  5. अंतरिक्ष में साँस लेने पर इंसान केवल 30 सेकेण्ड तक जिन्दा रह सकता है
  6. अंतरिक्ष से सूर्य सफ़ेद दिखाई देता है
  7. अंतरिक्ष से चीन की दीवार नहीं दिखती बल्कि चीन का प्रदूषण दिखाई देता है
  8. स्पेस सूट में आप सीटी नहीं बजा सकते
  9. कॉकरोच अंतरिक्ष में पृथ्वी की तुलना में तेजी से बड़े हो जाते हैं
  10. International Space Station के अंतरिक्ष यात्रियों को 2 घंटे प्रतिदिन व्यायाम करना होता है
  1. अन्तरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण ना होने के बावजूद भी बूमरेंग फेंकने पर वो वापस आ जाता है
  2. अमेरिकन अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष से ही चुनाव में वोट डाल सकते हैं
  3. 10 अगस्त 2015 को नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार अंतरिक्ष में उगाया हुआ खाना खाया
  4. रूस के वैज्ञानिक खुद की रक्षा के लिए अंतरिक्ष में गन लेकर जाते हैं
  5. वालेन्तीना तेरेश्कोवा (Valentina Tereshkova) पहली महिला अंतरिक्ष यात्री थीं
  6. अंतरिक्ष में चलने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के हाथ के नाख़ून अपने आप छोटे हो जाते हैं
  7. अंतरिक्ष में आप डकार नहीं ले सकते
  8. ज्यादा समय अंतरिक्ष में रहने पर अंतरिक्ष यात्रियों का ह्रदय थोड़ा गोलाकार(spherical) हो जाता है
  9. अंतरिक्ष यात्रियों का मानना है कि अंतरिक्ष में करीब 100 बिलियन आकाश गंगायें हैं

यह भी पढ़ें : जानिए पक्षियों के V-Formation में उड़ने के पीछे का विज्ञान।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे |