जाने ऐसी दवा जिससे मर्द सेक्स करने के लिए सेवन करते हैं ?

32981
health news
जाने ऐसी दवा जिससे मर्द सेक्स करने के लिए सेवन करते हैं?

जाने ऐसी दवा जिससे मर्द सेक्स करने के लिए सेवन करते हैं ?

वियाग्रा उन पुरुषों के इस्तेमाल के लिए बनाई गयी है जिन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की शिकायत होती है। वियाग्रा शरीर के कुछ हिस्सों में रक्त वाहिकाओं की दीवारों की मांसपेशियों को आराम पहुंचाने का काम करती है।

यह रक्त के बहाव के साथ उनके निजी भाग में जाती है जो यौन सम्बन्ध बनाते साय लिंग को ज़्यादा देर तक खड़ा रखने में मदद करती है। वियाग्रा तभी काम करती है जब आप यौन उत्तेजना की स्तिथि में होते हैं।

वियाग्रा को यौन सम्बन्ध बनाने से 4 घंटे पहले ले सकते हैं। यौन सम्बन्ध बनने के बाद लिंग से तनाव खत्म हो जाता है।

sex medicine Viagra
Viagra Sex

Sildenafil लिंग की रक्त वाहिकाओं (ब्लड वेसल्स) की मांसपेशियों को आराम देकर लिंग का रक्त प्रवाह बढ़ता हैं। यह इरेक्शन में केवल तभी मदद करता है जब व्यक्ति यौन उत्तेजित हो।

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली VIAGRA की खुराक है। कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर VIAGRA की खुराक अलग हो सकती है।

आवश्यकता पड़ने पर ही VIAGRA का सेवन किया जाना चाहिए। सम्भोग से 30-60 मिनट पूर्व और भोजन ग्रहण करने के लगभग 2 घंटे बाद VIAGRA लें। खाना खाते ही VIAGRA लेने से ये काम तो करेगी लेकिन इस से इसके असर करने की गति धीमी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें : होम्योपैथिक में सेक्स के लिए सबसे पावरफुल मेडिसिन ?

VIAGRA लेने के बाद खट्टे फलों – खासतौर पर चकोतरा एवं नींबू – का सेवन बिलकुल न करें क्योंकि ये दवा के अवशोषण को प्रभावित कर सकते हैं। डॉक्टर के बताए अनुसार ही VIAGRA का सेवन करें।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. यह खबर इंटरनेट से ली गयी है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc