किडनी में नुकसान के कारण लालू की हालत अस्थिर, कई बीमारियों से जूझ रहे हैं

449
Lallu-Yadav
Lallu-Yadav

चारा घाटाले के मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का फिलहाल किडनी का इलाज चल रहा है। रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिलक साइंस में डॉ. पी. के. झा की देखरेख में राजद प्रमुख का उपचार किया जा रहा है।

पूर्व सीएम लालू यादव की तबियत में सुधार नहीं देखा जा रहा है। दरअसल, राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में लालू का इलाज कर रहे डॉ. पी. के. झा ने बताया है, “लालू यादव की किडनी केवल 37 फीसदी काम कर रही है। उनकी किडनी को 63 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। पिछले एक सप्ताह से उनकी स्थिति अस्थिर है।”

उन्होंने कहा, “लालू यादव के खून में संक्रमण है। लालू को एक छोटा फोड़ा हो गया था, जो बाद में बड़ा हो गया। इसके बाद ऑपरेशन किया गया। फोड़े के उपचार के दौरान संक्रमण का भी पता चला। किडनी की काम करने की क्षमता 50 फीसदी से 37 फीसदी तक कम हो गई है।”

बता दें कि लालू यादव मधुमेह (डायबिटिज), रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व किडनी के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

यहां आपको याद दिला दें कि लालू चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 14 साल की जेल की सजा काट रहे हैं। वह पिछले एक साल से रिम्स में उपचाराधीन हैं।

ये भी पढ़ें : मोदी के मंत्री ने कहा- रामसेतु हमारे इंजीनियरों ने बनाया, फिर छा गया अजीब नजारा