महंगाई की चपेट से परेशान देशवासियों के लिए एक और बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG के दाम भी बढ़े

429

नई दिल्ली: देशवासियों के लिए आए दिन कोई न कोई चीज परेशानी का सबक बनी ही रहती है. इस बीच एक ओर मार के लिए तैयार हो जाए देशवासी. हाल ही में जनता जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान है वहीं लोगों को सरकार द्वारा एलपीजी के दाम में हुई बढ़ोतरी की मार भी झेलनी पड़ेगी.

जनता को अब घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर पर ज्यादा खर्च करना होगा. बीते दिन सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 2.34 रुपए का इजाफा किया है, वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 48 रुपए की वृद्धि की है. नई कीमतों की बढ़ोतरी होने के बाद अब सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर में 493.55 रुपए जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर में 698.50 रुपए चुकाने होंगे.

subsidy lpg rs. 2 34 non subsidy lpg rs. 48 hike 1 news4social -

अन्य राज्य में एलपीजी सिलेंडर के दाम में कितना हुआ इजाफा

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, अन्य राज्य जैसे कोलकाता में सब्सिडी वाला सिलेंडर 496.65 रुपए, मुंबई में 491.31 रुपए और चेन्नई में 481.84 रुपए में मिल रहा है. वहीं बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में 723.50 रुपए, मुंबई में 671.50 रुपए और चेन्नई में 721.50 रुपए में मिलेगा.

इतनी ही नहीं सरकार ने होटल और रेस्टोरेंट में उपयोग होने वाले सिलेंडर के दाम में भी वृद्धि की है. कमर्शियल सिलेंडर में 77 रुपए महंगा होकर 1244.50 रुपए का हो गया है. वहीं अगर पेट्रोल-डीजल की बात करें तो आज ही इनके दाम में कटौती की गई है. डीजल की कीमत 11 पैसा सस्ता किया गया है जबकि पेट्रोल में करीब 14 पैसा की कमी आई है. सरकार के आंकड़ो को देखे तो वर्तमान में देश के प्रत्येक 100 परिवार में से 81 प्रतिशत परिवार एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते है.