ममता बोलीं, ‘मोदी एक एक्सपायरी बाबू हैं, उनकी सरकार एक्सपायरड हो गई है’

143

पहले चरण के मतदान के लिए एक हफ़्ते से भी कम वक़्त बचा है। इसी बीच, राजनीतिक पार्टी के नेताओं के बीच सियासी जंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ममता के गढ़ बंगाल में चुनावी हुंकार भरने के बाद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी पर क़रारा वार किया है। उन्होंने मोदी को एक एक्पायरी बाबू बताया और कहा कि उनकी सरकार एक्सपायरड हो गई है।

Election 6 -

बंगाल का क़िला फतेह करने के मक़सद से चुनावी रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य की ममता सरकार पर कई हमले किए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक स्पीड ब्रेकर है जिसे लोग दीदी के नाम से जानते है। दीदी गरीबों पर पॉलिटिक्स करने में मशगूल है। गरीबों को गरीब रखने में उनका राजनीतिक हित है। मोदी के इस प्रहार का जवाब देते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने उन पर क़रारा पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि मोदी एक एक्सपायरी बाबू हैं। उनकी सरकार समाप्त हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी पर सिलीगुड़ी में आकर कहते हो कि टीएमसी की सरकार ने ग़रीबों के लिए कुछ नहीं। उन्होंने सवा पूछते हुए कहा कि मोदी आप बताएं कि पांच साल में आपने क्या किया? हर रोज़ झूठ मत बोलो।

Modi 1 -