Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : इस महीने 62 रुपए तक गिर गये मेंथा ऑयल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price

72

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : इस महीने 62 रुपए तक गिर गये मेंथा ऑयल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू व विदेशी बाजार में मेंथा ऑयल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए जल्द ही Mint Oil Price में इजाफा होगा

लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोमवार 20-09-2021 को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 920.20 रहा। यह सितंबर महीने की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 01 सितंबर को Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 932 रुपए था, जबकि इस महीने 08 सितंबर को Highest Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 982 रुपए था। उच्चतम स्कोर से यह 62 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट है। आज मंगलवार 21-09-2021 को Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 930 रुपए रहने की उम्मीद है।

सोमवार को मेंथा ऑयल का वायदा बाजार में 940.40 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला। देखते ही देखते Mentha Oil Price गिरने लगे। दिन का न्यूनतम Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 915.40 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। Average Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 924.92 रुपए रहा।

एक्सपर्ट्स की राय- अभी बढ़ेंगे मेंथा ऑयल के दाम
Mentha Oil में निवेश करने वालों के लिए सितंबर का महीना काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जिन इनवेस्टर्स ने 01 सितंबर को मेंथा ऑयल में निवेश किया था और 08 सितंबर तक स्टॉक बेच दिया, उनके लिए यहां निवेश मुनाफे का सौदा साबित हुआ, लेकिन जिन्होंने अब तक अपना स्टॉक होल्ड रखा है, उन्हें झटका लगा है। हालांकि, कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि जल्द ही Mentha Oil Rate में इजाफा होगा। इसकी वजह वह बाजार में घरेलू व विदेशी बाजार में मेंथा ऑयल की बढ़ती डिमांड को बताते हैं।

सितंबर में Mentha Oil Rate
20 सितंबर 920.20 रुपए प्रति किलोग्राम
18 सितंबर 944 रुपए प्रति किलोग्राम
17 सितंबर- 940 रुपए प्रति किलोग्राम
16 सितंबर- 961.90 रुपए प्रति किलोग्राम
15 सितंबर- 956 रुपए प्रति किलोग्राम
14 सितंबर- 961.30 रुपए प्रति किलोग्राम
13 सितंबर- 971.2 रुपए प्रति किलोग्राम
10 सितंबर- 970.40 रुपए प्रति किलोग्राम
09 सितंबर- 970.40 रुपए प्रति किलोग्राम
08 सितंबर- 982 रुपए प्रति किलोग्राम
07 सितंबर- 970 रुपए प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 965 रुपए प्रति किलोग्राम
04 सितंबर- 959 रुपए प्रति किलोग्राम
03 सितंबर- 958 रुपए प्रति किलोग्राम
02 सितंबर- 946.70 रुपए प्रति किलोग्राम
01 सितंबर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम

यह भी पढ़ें : एक हफ्ते से लगातार गिर रहे मेंथा ऑयल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price









उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News