भारत में लॉन्च हुआ शाओमी का Mi Mix 2 फोन

236

आज थोड़ी देर पहले हुए दिल्ली के इवेंट में Mi Mix 2 लॉन्च हुआ | ये फोन का फर्स्ट इम्प्रेशन बहोत अच्छा है | इस फोन में फुल स्क्रीन दी गयी है यानि ये फोन पूरी तरह से बेज़ेल लेस है | साथ ही इस फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज भी दिया हुआ है | इस फोन की कीमत 35,999 रूपए है | ये फोन एक्सक्लूजिवली फिल्पकार्ट और Mi स्टोर में उपलब्ध होगा |

mi mix 2 copy -

डिस्प्ले
Mi Mix 2 में फूल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है | ये एक बेज़ल लेस डिस्प्ले है | इस की स्क्रीन साईज़ 5.99 इंच है और इसमें 18:9 का ऐस्पेक्ट रेशो दिया गया है | साथ ही इसमें राउंडेड डिस्प्ले दिया है | ये डिस्प्ले काफी बड़ा और शानदार लगता है | ये एक फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 2160 x 1080 है | इसमें 403 ppi दिया गया है | साथ ही सनलाईट, नाईट डिस्प्ले के साथ रीडिंग मोड़ भी दिया है |

परफॉर्मन्स
इसमें कॉलकॉम स्नैपड्रैगन का फ्लैगशिप 835 प्रोसेसर दिया गया है | साथ ही 6 जीबी की ड्युअल चैनल एलपी डीडीआर 4 रैम भी दी गयी है | इसमें 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है | बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू को भी दिया गया है |

कैमेरा
इस फोन में प्रायमरी कैमेरा 12 मेगापिक्सल का दिया है | जो की सोनी के IMX386 कैमर इमेज सेंसर के साथ आता है | साथ ही इसमें 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाईज़ेशन दिया है | इसका फ्रंट कैमेरा 5 मेगापिक्सल का है जो 1080 विडिओ को सपोर्ट करता है | इस फोन के प्रायमरी कैमेरा में 4K विडिओ 30 एफपीएस के साथ ले सकते है |

इसके साथ ही ये फोन में गाइडेड इयरपीस, अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर, 4 ऐंटेना टेक्नोलॉजी, ड्युअल ADC रिकॉर्डिंग, मल्टी फंक्शनल NFC, यूएसबी सी टाईप, फिंगर प्रिंट सेंसर और 43 बैंड्स और 6 नेटवर्क मोड़ के फीचर भी दिए गए है | इस फोन का मुकाबला वन प्लस 5 से होगा |