मोदी सरकार ने अब दबाई मुद्रा जॉब सर्वे की रिपोर्ट

225

एक अंग्रेजी समाचार पत्र के हवाले से खबर आयी है कि लेबर ब्यूरो के सर्वे की रिपोर्ट को जो की मुद्रा स्कीम (माइक्रो यूनिटस डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेन्सी) के तहत कितनी नौकरिया उत्पंन्न की गयी है इस बारे में थी को दबा दिया है. अब इस रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन में आने के लिए लगभग 2 महीनो का और वक़्त लगेगा. इससे पहले भी मोदी सरकार ने रोज़गार से सम्बंधित दो आंकड़ों को पब्लिक डोमेन में आने से रोक दिया था.

Mudra -

राजनैतिक पहलू

अगर मौजूदा हालात की बात की जाय तो चुनाव सर पर है, लगभग 1 महीने के बाद चुनाव का पहला चरण शुरू हो जायेगा. इससे पहले सरकार ने दो रिपोर्ट्स को सार्वजनिक नहीं आने दिया था. बेरोज़गारी के कितने असल आकड़े है, ये बात आंकड़े आने तक धुंधली ही रहेगी।