दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल के विकास में गतिरोधक हैं : मोदी

167

चुनाव की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पहली रैली करते हुए नरेंद मोदी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. नरेंद्र मोदी ने यहाँ पर ममता बनर्जी को गतिरोधक बताते हुए विकास में बाधक बताया है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि “दीदी पश्चिम बंगाल के विकास में गतिरोधक हैं” उन्होने कहा कि दीदी ने कई योजनाओं को बंगाल में लागू होने से रोक दिया है. आयुष्मान भारत जैसी योजना का लाभ उन्होंने बंगाल की जनता को नहीं लेने दिया है. इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी को गतिरोधक दीदी करार दिया है.

BJP 5 -

इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा किये गये  आफ्सफा यानि की सशक्त बल विशेष शक्तियां अधिनियम को हटाने को लेकर किये गये वादों पर भी प्रतिक्रिया दी है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि आफ्सफा हमारे सुरक्षा बालों के जवानों के लिए ढाल का काम करती है. उन्होंने इस बाबत कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमारे सेना को कमज़ोर और असहाय बनाना चाहतें है. हमारी सेना के हाथ-पाँव बांधना चाहते है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि गतिरोधक हट जाय और बंगाल में भी विकास को गति मिल जाय.