150 से अधिक वैज्ञानिको ने की माँब लिंचिंग के खिलाफ वोट की अपील

141

देश के 150 से अधिक वैज्ञानिको ने माँब लिंचिंग के खिलाफ वोट देने की अपील की है, और साथ ही साथ भेदभाव डर और असमानता के विरोध में वोट देने की अपील की है.

इन वैज्ञानिको ने साँझा अपील में कहा है कि ‘हमें ऐसे लोगों को खारिज करना चाहिए जो लोगों को मारने के लिए उकसाते हैं या उन पर हमला करते हैं. जो लोग धर्म, जाति, लिंग, भाषा या क्षेत्र विशेष के कारण भेदभाव करते हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि मौजूदा हालात में वैज्ञानिक, कार्यकर्ता और तर्कवादी लोग घबराए हुए हैं. असहमति रखने वाले लोगों को प्रताड़ित करना, जेल में बंद करना, हत्या कर देना जैसी घटनाएं हो रही हैं.

Appeal -

एक प्रतिष्ठित अखबार में छपे खबर के मुताबिक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड एजुकेशन, आईआईटी और अशोका यूनिवर्सिटी जैसे संस्थाओं के वैज्ञानिक इस अपील में शामिल हैं.

ये अपील इन वैज्ञानिको ने इंडियन कल्चरल फोरम डॉट इन नामक वेबसाइट पर की है.

गौरतलब है कि इसके पहले 100 से अधिक फिल्मकारों और 200 से अधिक लेखकों ने भी इन्ही सब मुद्दों का विरोध करते हुए वोट का सही प्रयोग करने की अपील की थी.