Nalanda News : ठंडा-ठंडा… कूल-कूल कहीं आप भी नहीं कर रहे इस्तेमाल, होशियार रहिएगा क्योंकि बिहार में हुआ बड़ा खुलासा

311

Nalanda News : ठंडा-ठंडा… कूल-कूल कहीं आप भी नहीं कर रहे इस्तेमाल, होशियार रहिएगा क्योंकि बिहार में हुआ बड़ा खुलासा

हाइलाइट्स

  • ठंडा-ठंडा कूल-कूल कहीं आप भी नहीं कर रहे इस्तेमाल
  • बिहार में भरा मिला असली डिब्बे में नकली माल
  • डेटॉल और नवरत्न तेल समेत कई कंपनियों का नकली माल बरामद
  • मास्टरमाइंड गुड्डू और मो. कैस फरार

प्रणय राज, नालंदा
सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले में नामी कंपनियों की नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक्स जब्त किए गए हैं। बरामद सामान की कीमत 25 लाख रुपये से अधिक बतायी जाती है।

असली डिब्बा, नकली माल
शनिवार की शाम निजी कंपनी के अधिकारियों और सोहसराय थाने की पुलिस ने छापेमारी कर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। छापेमारी में खुलासा हुआ कि नामी कंपनियों के नाम पर नकली सामान पैक कर बेचा जा रहा था। मौके से रैपर और खाली शीशियां बरामद की गई हैं। हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहे।

Amazing Video : पेड़ सिर्फ विदेशों में ही उखाड़ कर दोबारा नहीं लगाए जाते, देखिए बिहार का ये हैरान कर देने वाला वीडियो

मास्टरमाइंड गुड्डू और मो. कैस फरार
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड मैनेजर अंजनी कुमार ने पटना जिले के खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित सदर गली निवासी मोहम्मद कैस और वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित चकसाने गांव निवासी गुड्डू साह के खिलाफ एफआईआर कराई है। गुड्डू के खिलाफ ऐसा ही एक और मामला लालगंज थाना में भी दर्ज है। इससे लगता है कि धंधेबाजों का नेटवर्क पूरे प्रदेश में फैला हुआ है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Patna News : जिम ट्रेनर-JDU नेता कांड में तीन संदिग्धों को पटना पुलिस ने उठाया, लेकिन अब तक कोई ठोस कामयाबी नहीं
क्या-क्या हुआ बरामद
मौके से पुलिस को नकली डेटॉल सैनिटाइजर, डेटॉल साबुन, इमामी नवरत्न केश तेल, निहार नेचुरल केश तेल, निहार केश तेल, निहार शांति आंवला, हिमालया के बेबी प्रोडक्ट्स के अलावा नकली दवाइयां भी मिली हैं। इन दवाओं में साइमोरल फोर्ट और शेलकल टैबलेट शामिल हैं। इसके अलावा कई कंपनियों के नकली रैपर और कच्चा माल भी मिला है।
navbharat times -Bihar News : पटना के होटल में बंगाल की ऐंकर से गैंगरेप की शर्मनाक वारदात, मुजफ्फरपुर के दोनों आरोपी फरार
किराये पर मकान लेकर करते हैं धंधा
छापेमार दल में शामिल अधिकारियों की मानें तो इस धंधे की जड़ें पूरे प्रदेश में फैली हैं। धंधेबाज किराये पर मकान लेकर इस तरह का काम करते हैं। वैशाली में भी उन्होंने ही गुड्डू के खिलाफ एफआईआर कराई है। नकली सामान बनाने के लिए शीशी, रैपर या फिर कच्चा माल आसानी से मिल जाता है। धंधेबाज इन्हें कम कीमत पर दुकानदारों को सप्लाई करते हैं। दुकानदार भी अधिक फायदा कमाने के चक्कर में इन उत्पादों को बेचते हैं।
navbharat times -Bihar Bus Fare Rates : बिहार में बढ़ा बस का किराया, 20 फीसदी तक हुआ इजाफा, जानिए यात्रियों की जेब पर पड़ेगा कितना असर
कहीं नकली सामान तो नहीं खरीद रहे हैं आप?
नामी कंपनियों के नाम पर कहीं आप नकली सामान तो नहीं खरीद रहे हैं। जितनी मात्रा में नकली सामान मिला है उससे तो यही लगता है कि पूरे जिले में इन धंधेबाजों का जाल फैला है। इसलिए खरीदारी से पहले एक बार उत्पाद के सही होने की जांच जरूर कर लें। अधिकारी बताते हैं कि नकली सामानों को ध्यान से देखने पर फर्क पता चल जाता है। रैपर की प्रिंटिंग असली के जैसी नहीं होती है। पैकिंग में भी सफाई की कमी रहती है। इसके अलावा अक्सर इन सामानों का उपयोग करने वाली खुशबू से भी असली-नकली का फर्क कर सकते हैं। इसलिए अगली बार बाजार जाएं तो सोच-समझकर खरीदारी करें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link