वोटर लिस्ट से नाम हुआ गायब, तो बैडमिंटन खिलाड़ी हुई नाराज

186

भारत में इस वक्त चुनाव का माहौल है। ऐसे में आए दिन चुनाव को लेकर कुछ न कुछ ख़बरें आती रहती है। कभी ईवीएम मशीनें ख़राब है, तो कहीं पर वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम गायब है। ताजा मामला आया है बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का। ज्वाला गुट्टा हैदराबाद में रहती है, और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान करने गई थी।

telangana assembly elections shuttler jwala gutta says her name is missing from voter list 1 news4social -

लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। जब वह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंची तो वहां पर वोटर लिस्ट से उनका नाम ही गायब था। इसके बाद ज्वाला गुट्टा नें ट्वीट कर सारी घटना बताई। उन्होंने कहा कि जब वह वोट डालनें के लिए गई तो वोटर लिस्ट से उनका नाम ही गायब था। उन्होंने चुनाव प्रणाली के काम पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा की यह चुनाव कैसे हो सकता है जब आपका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं है। यह एक रहस्यमयी घटना लगती है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब वोटर लिस्ट से किसी का नाम गायाब हुआ है, इससे पहले भी वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम गायब होने के मामले सामने आए है। ऐसे में चुनाव आयोग के काम पर लोग सवाल भी उठा रहे है।