शिवलिंग के बारे में नासा NASA की क्या राय है !

3311
NASA और शिवलिंग
NASA और शिवलिंग

अक्सर धर्म को विज्ञान की कसौटी पर परखा जाता है, कई बार ये दावा किया गया है कि नासा के हबल टेलिस्कोप से ली गई तस्वीरों में लोगों को भगवान शिव दिखाई दिए हैं. इसके साथ ही कई बार ये भी दावा किया जाता है कि स्विट्जरलैंड में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी प्रयोगशाला के बाहर भगवान शिव की मूर्ति लगी है.

शिवलिंग NASA

लाख तर्क के बावजूद विज्ञान भी भगवान के अस्तित्व को नकार नहीं सकता.अब तो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने भी भगवान शिव और मौजूदगी को स्वीकार करता है. नासा ने खुद एक स्टडी में बताया था कि पृथ्वी पर पहला DNA एक उल्कापिंड से आया था जिसका आकार शिवलिंग जैसा था. ये उल्कापिंड अलास्का में अगस्त 2011 में गिरा था.

यह भी पढे़ं: Asia Cup 2020: कब होगा,कहां होगा और कौन कौन सी टीम खेलेंगी

NASA क्या है ?
आपको बता दें National Aeronautics and Space Administration जिसे संक्षेप में कहते हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार की शाखा है जो देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों व एरोनॉटिक्स व एरोस्पेस संशोधन के लिए जिम्मेदार है. इसकी स्थापना 29 जुलाई, 1958 में की गई.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc