आज का सवाल Number 159……क्या नयी तकनीकों के इस्तेमाल से आधार की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सकेगा?

278

पिछले कुछ दिनो में आधार की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे हैं. आधार की डाटा लीक होने की ख़बरों ने आमजन को सकते में डाल दिया. हर कोई परेशान है कि उनकी निजी जानकारी का इस्तेमाल कोई और शख्स किसी गलत काम के लिए ना कर ले. हालांकि आधार का संरक्षण करने वाली एजेंसी UIADI ने इन सब बातों को अफवाह और निराधार बताया. इसी सिलसिले में उन्होंने आधार की जानकारी को और ज़्यादा सुरक्षित करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन और वर्चुअल आईडी की शुरुवात करने के लिए कहा है.

लेकिन सवाल ये है कि इन सब तकनीकों के आने से पहले आधार की शुरुवात में भी सरकार और एजंसियों ने इसकी सुरक्षा का दावा किया था. क्या इन नई तकनीकों के आने से सचमुच हमारी निजी जानकारी सुरक्षित हो पाएगी? या ख़तरा यूंही बना रहेगा?