Nokia 2 स्मार्टफोन लॉन्च, 4,100mAH की बैटरी के साथ ये है नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन

25209
नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन | Nokia has launched new cheap smartphones

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में आज Nokia 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन मे ं5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,100mAh की बैटरी दी गई है। इसे तीन रंगों में पेश किया गया है। इसमें कॉपर ब्लैक, प्योर ब्लैक और प्योर व्हाइट। इसकी कीमत 99 यूरो (करीब 7,500 रुपए) रखी गई है। ये फोन इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए थे। दोनों फोन में से नोकिया 2 एेसा स्मार्टफोन है, जिसे भारत में लोग जरूर खरीदना चाहेंगे। दिलचस्प बात है कि नोकिया 2 अब तक कंपनी का सबसे किफायती एंड्रायड फोन है।

gh 3 -

इस फोन को ब्लूटूथ एसआईजी के प्रमाणिकता मिल चुकी है, जिसका मतलब है कि लॉन्च करीब ही है। आइए आपको बताते हैं इस फोन की क्या खासियतें हैं। इसमें 5 इंच एचडी (720P) डिस्प्ले दिया गया है, प्रोसेसर 212 स्नैपड्रैगन है। 1 जीबी रैम वाले इस फोन में 8 जीबी की स्टोरेज है। फोटो लेने के लिए बैक कैमरा 8 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। नोकिया 2 की कीमत नोकिया 3 से कम होगी। अगर तुलना करें तो नोकिया 3 फ्लिपकार्ट पर 8,833 रुपये में उपलब्ध है। इसका मुकबला शियोनी के मशहूर फोन रेडमी 4ए से होगा। इस फोन की कीमत 5999 रुपये है।