नोकिया 8 भारत में हुआ लॉन्च

376

HMD ग्लोबल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 को भारत में 36,999 की कीमत में लॉन्च किया | 14 अक्टूबर से इस फोन की बिक्री ऑनलाइन और रिटेल स्टोअर में शुरू हो जाएगी | ये फोन नोकिया और Carl Zeiss के सहयोग में बना है | नोकिया 8 ऐन्ड्रॉइड की नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1.1 के साथ आएगा | इस में कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 मोबाईल प्लैटफॉर्म वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर आएगा | इसमें 4 जीबी की लेटेस्ट डीडीआर 4 रैम भी रहेगी | इसकी इंटरनल मेमरी 64 जीबी होगी |

इसकी स्क्रीन 5.3 इंच की आईपीएस QHD 2560 x 1440 रिझोल्युशन के साथ आएगी जिसमे कॉरनिंग गोरिला ग्लास 5 दिया होगा | इसका प्रायमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल की और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल की लेंस के साथ आएगा जो 4K विडिओ रेकॉर्ड कर सकेंगे | कनेक्टिविटी के लिए इसमें लेटेस्ट USB Type C, USB 3.1 दिए गए है | साथ ही इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है |

इस फोन में ड्युअल साईट का फीचर दिया गया है जिससे इस फोन का ड्युअल और फ्रंट कैमरा एक साथ यूज किया जा सकता है | साथ ही बेहतर आवाज के लिए इसमें OZO 360 ऑडिओ क़फ़ीचर भी दिया गया है | इसमें 3090 एमएएच की बैटरी दी गयी है |