Sanjay Dutt को लेकर अब सामने आ रही ये बात, तो क्या नहीं है स्टेज 3 का लंग कैंसर?

617
Sanjay Dutt को लेकर अब सामने आ रही ये बात, तो क्या नहीं है स्टेज 3 का लंग कैंसर?

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को इसी महीने 8 अगस्‍त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद संजय दत्त को नियमित चेक-अप के लिए भर्ती कराया गया था. उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया, लेकिन उनमें संक्रमण सामने नहीं आया, लेकिन तभी खबर आई कि संजय दत्त को स्टेज 3 का लंग कैंसर है.

इस खबर के सामने आते ही संजय दत्त के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट के जरिए उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड के भी कई कलाकार संजय दत्त के जल्दी स्वस्थ होने को लेकर ट्वीट भी कर रहे हैं. वहीं, अब खबर आ रही है कि संजय दत्त को स्टेज 3 नहीं, बल्कि स्टेज 4 का लंग कैंसर है. हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अस्पताल से जुड़े एक सूत्र की मानें तो संजय दत्त के लंग्स में फ्लूट आ गया था, जिस कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि यह ट्यूब्रोक्लोसिस या कैंसर हो सकता है. बुधवार को इस बात पर पक्की मुहर लग गई है कि संजय दत्त स्टेज 4 के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं.’

हालांकि दत्त या उनके परिवार के सदस्यों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि उन्हें लंग कैंसर हुआ है, लेकिन मान्यता ने एक बयान जारी करते हुए यह जरूर कहा, ‘मैं सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने संजू के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं. हमें इस वक्त को पार करने के लिए ताकत और प्रार्थना की जरूरत है. पिछले वर्षों में परिवार बहुत कठिन समय से गुजरा है, लेकिन मुझे विश्वास है, यह भी गुजर जाएगा.’

मान्यता ने यह भी कहा, ‘संजू के प्रशंसकों से मेरा दिल से अनुरोध है कि वे अटकलों और अनुचित अफवाहों पर विश्वास न करें, बल्कि अपने प्यार, गर्मजोशी और समर्थन से मदद करें. संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है. आगे की चुनौतियों से उबरने के लिए भगवान ने हमें फिर से परीक्षण करने के लिए चुना है. हम आप सभी से आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं, और हम जानते हैं कि हम हमेशा की तरह फिर से विजेता बनकर उभरेंगे. आइए हम इस अवसर का उपयोग प्रकाश और सकारात्मकता फैलाने के लिए करें.’

 खबरें पढ़ें:नाभि में शराब लगाने के क्या फायदे हैं?

Source link