Pechkas Gang: मुठभेड़ में मिला हथौड़ा, पुलिस ने चारों के पैर में मारी गोली, ग्रेटर नोएडा के पेचकस गैंग की कहानी

209


Pechkas Gang: मुठभेड़ में मिला हथौड़ा, पुलिस ने चारों के पैर में मारी गोली, ग्रेटर नोएडा के पेचकस गैंग की कहानी

Authored by | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 17, 2021, 6:33 PM

Screwdriver Gang Greater Noida नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मुठभेड़ के दौरान पेचकस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने पिछले डेढ़ महीने के दौरान कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी।

 

नोएडा
सावधानी हटी दुर्घटना घटी ये स्लोगन तो आपने अकसर हाइवे पर सफर करते वक्त पढ़ा होगा। लेकिन इस बार ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस स्लोगन का इस्तेमाल वारदातों से आगाह करने के लिए किया है। ग्रेटर नोएडा के चौक-चौराहों पर पुलिस ने जो पोस्टर चस्पा किए हैं, उन पर किसी संदिग्ध शख्स से लिफ्ट ना लेने की हिदायत दी गई है। दरअसल इसके पीछे वजह है पेचकस गैंग, जिसने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। अब नोएडा पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को धर दबोचा है।

खतरनाक पेचकस गैंग ने इसी महीने कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के माथे पर बल ला दिया। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा और नोएडा में सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए पोस्टर लगाए। इन पर लिखा है, ‘किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन से लिफ्ट न लें सिर्फ बस में ही सफर करें। आप किसी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन से लिफ्ट लेते हैं तो आप किसी भी अप्रिय घटना के शिकार हो सकते हैं। कैब बुकिंग करके ही कैब से सफर करें।’

navbharat times -कार में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट.. नोएडा में आतंक का पर्याय बने पेचकस गैंग के पुलिस ने कसे ‘पेच’, 4 बदमाशों को दबोचा
बीटा-2 थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गिरोह
यानी ग्रेटर नोएडा जाते वक्त खास सतर्कता बरतने की जरूरत है। यहां सक्रिय पेचकस गैंग के बदमाश पहले तो गाड़ी में लिफ्ट देते हैं। इसके बाद अचानक पेचकस से हमला कर देते हैं और लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में पेचकस गैंग आतंक का पर्याय बन चुका है। तकरीबन डेढ़ महीने से इस गिरोह के सदस्य लोगों को लिफ्ट का झांसा देकर वारदातों का शिकार बना रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में यह गैंग 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Greater Noida: दो बदमाश पहुंचे, तमंचा दिखाया…लूट ले गए कार!

नहीं थमा वारदातों का सिलसिला
6 सितंबर- परी चौक से दंपती को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया। इसके बाद कार में बंधक बनाकर दोनों से लूटपाट की गई। दोनों को घायल अवस्था में सड़क पर फेंककर गिरोह के सदस्य फरार हो गए।
5 अक्टूबर- सीएजी के एक रिटायर्ड अधिकारी को गाड़ी में लिफ्ट दी। वह अपनी बीमार पत्नी को देखने के लिए अस्पताल जा रहे थे। बदमाशों ने पहले तो बंधक बनाकर एटीएम से कैश निकलवाया। वहीं लूट को अंजाम देने के बाद पेचकस से हमला करके गैंग के बदमाश रफूचक्कर हो गए।
7 अक्टूबर- ड्यूटी जा रहे एक कंपनी के जनरल मैनेजर मृगेंद्र कटारिया को बदमाशों ने शिकार बनाया। दो घंटे तक कार में घुमाने के बाद एटीएम से 20 हजार रुपये निकलवाए। जब उन्होंने विरोध किया तो पेचकस मारकर घायल किया था।
10 अक्टूबर- रबूपुरा के श्याम कुमार को यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर बदमाशों ने लिफ्ट दी। इसके बाद बदमाशों ने उनसे 15 हजार रुपये लूट लिए। लूट का विरोध करने पर पेचकस से बदमाशों ने हमला किया। लूटपाट के बाद श्याम को एक्सप्रेस-वे पर फेंककर गैंग के सदस्य फरार हो गए।

PECHKAS GANG

navbharat times -Noida News: लिफ्ट देकर सवारियों के साथ करते थे लूटपाट, नोएडा पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

नोएडा: करोड़ों की लूट, चोरों ने खरीदा यह सब, लूटी गई संपत्ति का असली मालिक कौन?

मुठभेड़ में गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
पेचकस गैंग की बढ़ती वारदातों पर नकेल लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने कई टीमों को मोर्चे पर लगाया। आखिरकार रविवार को कामयाबी मिली। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने रविवार को चुहड़पुर अंडरपास के पास पेचकस गैंग के बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान मुठभेड़ के बाद गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। चारों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। एनसीआर में सक्रिय यह गैंग लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करता था। साथ ही गिरोह के सदस्य एटीएम का पिन पूछकर रुपये भी निकलवा लिया करते थे। ग्रेटर नोएडा के अलावा इस गिरोह का कई राज्यों में खौफ था। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक लाख कैश, 17 पेचकस, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, हथौड़ा, कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

PECHKAS GANG3

चुहड़पुर अंडरपास के पास मुठभेड़
अडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि परीचौक पर रविवार सुबह पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बगैर नंबर की एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। कार में चार युवक सवार थे। पुलिस ने जब कार को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा कर कार सवारों को चुहड़पुर अंडरपास के पास घेराबंदी की। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए। इसके बाद चारों को धर दबोचा गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रेवाड़ी निवासी आनंद वर्मा, डिबाई निवासी शिव कुमार वर्मा, मायचा निवासी बब्लू वर्मा और दीपक वर्मा के रूप में हुई है।

navbharat times -Noida police: गे फ्रेंडशिप ऐप पर दोस्‍ती करते थे, अकेले में मिलने बुलाकर लूट लेते थे… नोएडा पुलिस ने गैंग पकड़ा

PECHKAS GANG6

राजस्थान-हरियाणा में भी लूट की वारदातों को दिया अंजाम
अडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि यह गैंग काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा में सक्रिय था। यह गैंग यूपी के मथुरा, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट कर चुका है। गैंग के सदस्य कार में लोगों को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। सार्वजनिक स्थानों और बस स्टैंड पर खड़े लोग इनका टारगेट होते थे। पुलिस पकड़े गए बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

(नोएडा संवाददाता वीरेंद्र शर्मा से मिले इनपुट के साथ)



Source link