दिल्ली की जनता रोज पीती है 50 सिगरेट!

495
दिल्ली की जनता रोज पीती है 50 सिगरेट!
दिल्ली की जनता रोज पीती है 50 सिगरेट!

बुधवार से दिल्ली में जहरीली हवा बह रही है, ऐसे में दिल्ली को लेकर कई तरह के खुलासे किये जा रहे हैं। आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली वाले रोज 50 सिगरेट पीते है, अब आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली में रहने वाला हर इंसान जरूरी थोड़ी न है कि वो सिगरेट पीता ही हो, लेकिन रिपोर्ट तो कुछ और ही कहता है, आइये खबर पर एक नजर डालते है….

खबर के मुताबिक, दिल्ली में जहरीली हवा का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसमें सांस लेने वाला हर इंसान रोजाना 50 सिगरेट पीता हो, ऐसा माना गया है।

mkm -

क्या है मांजरा….

आपको बता दें कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 451 तक जा पहुंचा है, जबकि इसका अधिकतम स्तर 500 है, इस हवा में सांस लेने का मतलब है, लगभग 50 सिगरेट रोज पीने जितना धुआं आपके शरीर में चला जाता है।

डॉक्टर्स की माने तो यह हवा बिमार लोगों के लिए खतरा तो है ही है, लेकिन जो लोग स्वस्थ है, उनके लिए भी खतरा है।

रिपोर्ट पर अगर गौर किया जाये तो यही साफ होता है कि दिल्ली की जनता महफूज नहीं है, क्योंकि इतनी जहरीली हवा में जीना कोई आसान बात नहीं है। बहरहाल, दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड इवन फार्मूला लागू करने का फैसला किया है।