Petrol Diesel Price: कच्चा तेल फिर 75 डॉलर के पार, यहां 11वें दिन भी बदलाव नहीं

68


Petrol Diesel Price: कच्चा तेल फिर 75 डॉलर के पार, यहां 11वें दिन भी बदलाव नहीं

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में मांग बढ़ने से ब्रेंट क्रूड एक बाद फिर से 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है
  • घरेलू बाजार में लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
  • इससे पहले, शिक्षक दिवस के अवसर पर तेल कंपनियों ने दाम में की थी कमी
  • उस दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे की कमी हुई थी

नई दिल्ली
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) एक बार फिर से 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। दरअसल, दुनिया में कच्चे तेल (Crude Oil) के सबसे बड़े ग्राहक अमेरिका में एक बार फिर से कच्चे तेल की खपत बढ़ी है। इस वजह से वहां कल ब्रेंट क्रूड का दाम 75.46 डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में भी कल दो डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ इसका दाम 72.61 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया। इससे पहले बीते अगस्त में भी डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) इस स्तर पर पहुंचा था। लेकिन, भारत में देखें तो यहां सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं की। इससे पहले शिक्षक दिवस (Teachers Day) के दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में 15-15 पैसे की कमी हुई थी। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 101.19 रुपये पर टिका रहा। डीजल का दाम भी 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

इस साल मई से जुलाई के बीच 11.52 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
इस साल की पहली तिमाही के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर थे। रक्षा बंधन के दिन, इसके दाम में महज 20 पैसे की कमी की गई थी। उसके दो दिन बाद भी 15 पैसे की कमी हुई है। उसके बाद एक सितंबर और पांच सितंबर को इसके दाम फिर 15-15 पैसे घटे।

यह भी पढ़ें: शहरों में बढ़ी अमीर-गरीब की खाई, टॉप 10 फीसदी परिवारों की औसत संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये, गरीबों की मात्र 2,000 रुपये: सर्वे

पेट्रोल के मुकाबले थोड़ा सस्ता हुआ है डीजल
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चा तेल भले ही सस्ता बिक रहा हो, लेकिन यहां सरकारी तेल कंपनियां उस हिसाब से कीमतों में कमी नहीं कर रही हैं। वैसे भी डीजल (Diesel) महंगा ईंधन होने के बावजूद भारत में यह पेट्रोल के मुकाबले सस्ता बिकता है। इस साल के शुरूआती महीनों के दौरान कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस दौरान 41 दिनों तक डीजल के दाम (Diesel Price) में कोई फेरदबल नहीं हुआ था। उस समय डीजल के दाम में अंतिम कमी बीते 15 अप्रैल को हुई थी। उस समय 14 पैसे की कमी हुई थी। लेकिन बीते 4 मई से इसमें जो ठहर-ठहर कर बढ़ोतरी हुई, उससे डीजल 9.08 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। उसके बाद बीते 16 जुलाई से इसके दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। बीते 18 अगस्त से 20 अगस्त तक इसकी कीमतों 20 पैसे प्रति लीटर की रोजाना कमी हुई है। इसके बाद रक्षा बंधन के दिन भी दाम में इतनी ही कमी हुई थी। उसके दो दिन बाद भी यह 15 पैसे सस्ता हुआ था। बीते एक सितंबर के 15 पैसे और पांच सितंबर के 15 पैसे की कमी को जोड़ लिया जाए तो पिछले एक पखवाड़े में अब तक डीजल 1.25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
चेन्नै 98.96 93.26
कोलकाता 101.62 91.71
भोपाल 109.63 97.43
रांची 96.21 93.57
बेंगलुरु 104.70 94.04
पटना 103.79 94.55
चंडीगढ़ 97.40 88.35
लखनऊ 98.30 89.02
नोएडा 98.52 89.21

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल के बाजार में फिर तेजी
ब्रेंट क्रूड एक बार फिर से 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। दरअसल, दुनिया में कच्चे तेल के सबसे बड़े ग्राहक अमेरिका में एक बार फिर से कच्चे तेल की खपत बढ़ी है। इस वजह से वहां कल ब्रेंट क्रूड का दाम 75.46 डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) के आंकड़ों के अनुसार 10 सितंबर को समाप्त सप्ताह में वहां 5.437 मिलियन बैरल कच्चे तेल का ड्रॉ हुआ है। इससे पहले के सप्ताह में 2.882 मिलियन बैरल क्रूड का ड्रॉ हुआ था। बुधवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 1.86 डॉलर या 2.5 फीसदी चढ़ कर 75.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 2.15 या 3.05 फीसदी चढ़ कर 72.61 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की किस बचत योजना पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां जानिए पूरी डिटेल

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

कम पैसों में शुरू करें 60 लाख रुपये की कमाई वाला ये बिजनस, हमेशा रहती है इसकी डिमांड!



Source link