भाजपा सांसदों से ही खफा हुए पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात

170
PM-Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के सांसदों की कई विषयों पर क्लास लेते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने सांसदों की तरफ़ देखकर कहा, ‘आप कैसा महसूस करेंगे कि अगर अमित शाह को आपकी रैली के लिए आना हो तो आखिरी वक्त पर वह न पहुंचें?

दरअसल, पीएम मोदी ने पार्टी के उन सांसदों को फटकार लगाई है जो अमूमन संसद में नदारद रहते हैं। बीजेपी सांसदों की बैठक के दौरान पीएम ने बजट सत्र में संसद की महत्वपूर्ण बहस के दौरान पार्टी सांसदों के गायब रहने को लेकर बेहद नाराज़गी ज़ाहिर की। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम ने कहा, ‘आप कैसा महसूस करेंगे कि अगर अमित शाह को आपकी रैली के लिए आना हो तो आखिरी वक्त पर वह न पहुंचें?’ इसके बाद, वह मुड़े और कुछ बीजेपी सांसदों की ओर देखा और अपना सवाल दोहराया। मोदी ने फिर कहा, ‘आप कैसा महसूस करेंगे….।’

PM Modi 1 -

वहीं, कल भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी ने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगम अधिकारियों पर बल्लेकांड पर कड़ा ऐतराज़ जताया। पीएम ने कहा, ‘’इस तरह की चीजें हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। हम दिन-रात इसलिए मेहनत नहीं कर रहे कि ऐसी हरकत की जाए। किसी का बेटा होने का ये मतलब नहीं कि मनमानी की छूट होगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सख़्ती दिखाते हुए कहा कि जेल छूटने के बाद आकाश के स्वागत में जो लोग गए थे, उनको बाहर किया जाए, पूरी यूनिट भंग की जाए।‘’ 

ये भी पढ़ें : बैटबाज भाजपा विधायक पर बिफरे पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात