पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम में कई दिग्गज नेताओं को दी पटकनी, ट्रंप भी रह गए पीछे

147

नई दिल्ली: पीएम मोदी बने इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता. उन्होंने तमाम बड़े नेताओं को पछाड़ है.

मोदी के 15.5 मिलियन फॉलोअर्स है

बता दें कि इस फोटो शेयरिंग ऐप पर मोदी के कुल 15.5 मिलियन फॉलोअर्स है. ये लिस्ट डिप्लोमेसी द्वारा तैयार की गई है. इस लिस्ट में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दूसरे स्थान पर है. जिनके कुल 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं.  इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप को तीसरा स्थान मिला है. जिनके 10. 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वैसे बता दें कि मोदी को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी सतर्क देखा जाता है फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर हुई क्यों न हो.

आपको बता दें कि इसी साल (जुलाई) में इक ग्लोबल स्टडी में ये जानकारी सामने आई थी, जिसमें अपने निजी ट्विटर खाते पर 4.2 करोड़ फॉलोअर्स के साथ भारतीय पीएम मोदी केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 5.2 करोड़ और पोप फ्रांसिस से 4.7 करोड़ से पीछे हैं, लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रभाव के मामले में वे दूसरे सबसे बड़े विश्व नेता है. फिलहाल, अभी नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर 44.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

pm narendra modi most followed world leader on instagram trump third 1 news4social -

मोदी के किस तस्वीरें पर मिले सबसे अधिक लाइक

भारतीय क्रिकेट कप्तान और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में हुई मुलाकात की तस्वीरें सबसे ज़यादा पसंद की गई है. जिसमें दर्शकों ने सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट्स किया है. वहीं वर्तमान में इस फोटो में 18 58, 838  मिलियन लाइक और 10.7 हजार कमेंट्स किए गए हैं. ये तस्वीर 20 दिसंबर 2017 को पोस्ट की गई थी.

pm narendra modi most followed world leader on instagram trump third 2 news4social -