मोदी बोले, हर आतंकी को पाताल से भी खोज निकालूंगा

133

लोकसभा चुनाव प्रचार में तक़रीबन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस पर आरोप लग रही है। इसी बीच, आतंकवाद एक बार फिर केन्द्र सरकार की नीति स्पष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर आतंकवादी जानता है कि ‘मोदी उन्हें पाताल से भी खोज निकालेगा’।

PMmodi2 -

महाराष्ट्र के नाशिक में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करने पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न-विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘2014 में क्या हालात थे? आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने क्या किया? वे सिर्फ़ श्रद्धांजलि सभाएं करते रहते थे, शोक व्यक्त करते रहेत थे।

इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवादी हमलों के ख़िलाफ़ उनकी सरकार की साहसिक नीति रही है जबकि डरपोक नीति रही है। आगे उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के साहसिक रवैये के कारण ही भारत में आतंकवाद को नियंत्रित कर लिया गया है और वह जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों तक ही सीमित है।