पीएम मोदी बोले, जब भारत दुश्मन को मारता है, तब कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है

588

एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालाकोट हवाई हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि आतंकियों को उन्हीं की बातों में जबाव देना, हमारे देश के ही कुछ लोगों को परेशान करता है। वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर समूचे विपक्ष की तरफ़ से उठाए गए सवालों पर मोदी ने कहा कि ‘जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है, तब कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है। रैली के दौरान विपक्षी पार्टियां नरेन्द्र मोदी के निशाने पर रहीं।’

इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर ज़ोरदार प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी का आतंकवाद पर नर्म रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं। इन दलों ने सिर्फ आतंक को ही मदद नहीं दी है, इन्होंने आपके जीवन और अस्तित्व को भी संकट में भी डालने का काम किया है।’

BJP 10 -

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘मोदी आतंक को वोट बैंक में नहीं तोलता। आगे उन्होंने कहा कि सभी आतंक के मददगार आज जेलों में बंद पड़े हैं।’ आपको बता दें केन्द्र की मोदी सरकार आतंकवाद के ख़ात्मे को लेकर प्रतिबद्धतता जताती रही है।