प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी ने जोशी-आडवाणी के पैर छू कर लिए आशीर्वाद

184

वो कहते हैं न, जब आम के पेड़ पर फल आता है तो वो थोडा झुक जाता है. अब ऐसा ही माहौल भाजपा के अंदर भी देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले तक मीडिया में ख़बरें आ रही थी कि भाजपा का मार्गदर्शक मंडल शीर्ष नेतृत्व से खफा चल रहा है. वैसे भी भाजपा हाई कमान ने इसमें से किसी को भी टिकट नही दिया था.

अब जब प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा 2014 के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है. इसके बाद मोदी-शाह की जोड़ी भाजपा के दिग्गज नेताओं से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे. इस कड़ी में सबसे पहले प्रधानमन्त्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से लालकृष्ण आडवाणी के पैर छू कर आशीर्वाद लेती हुई फोटो पोस्ट की.

BJP TEAM -

इसे बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के आवास पर पहुँच कर भी आशीर्वाद लेते हुए फोटो को प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया.

आपको बता दें कि मुरली मनोहर जोशी को पिछली बार कानपुर से टिकट दिया गया था लेकिन इस बार उम्र या फिर कुछ अंदरूनी वजहों से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. इसके बाद से वरिष्ठ नेताओं को हाशिए पर भेजने के आरोप भाजपा नेतृत्व पर लगता रहा है.