पोर्न साइट पर बोले नीतीश कुमार, मोदी सरकार से की ऐसी मांग

607
पोर्न साइट

बिहार के मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार से पोर्न वेबसाइट्स बंद करने की मांग की। मंच में लोगो को संबोधित करते हुए मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ‘क्या आपको याद है कि पॉर्न साइट चलता है. पता चला है कि उस पर यही सब गलत काम, लड़कियों के साथ जो गलत काम होते हैं उसे उस पर रख देते हैं ताकि लोग देखें. उससे मानसिकता बिगड़ती है.’

1 -

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि ‘पोर्न साइट पर से ये गंदी चीजें चलाई जाती हैं और लोग उसको देखते हैं. इंटरनेट के सहारे सब कुछ हो रहा है, दुरुपयोग हो रहा है. हमलोगों ने तय कर लिया है कि हम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भी लिखने वाले हैं कि पोर्न साइट से युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है उस पर रोक लगाई जाए. बिल्कुल पूरे देश में, हमारे बिहार समेत सब जगह रोक लगवा दीजिए ताकि वो गंदी चीजें नहीं देख पाएं.’

भारत में पोर्न पर पाबंदी है , डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशंस की सख्ती के बाद भी देशभर में करोड़ों स्मार्टफोन्स और कंप्यूटर पर बिना किसी डर के पॉर्न धड़ल्ले से चलाए जाते हैं। भारत में पोर्न पर बैन लगने के बावजूद भी पॉर्न वेबसाइट्स धड़ल्ले से चल रही हैं। मोदी सरकार ने साल 2015 में 857 पोर्न साइट्स बैन कर दी थी। जैसे ही सरकार ने यह आदेश जारी किया टेलीकॉम कंपनियों ने इन साइट्स को बैन करना शुरू कर दिया था। लेकिन इतनी पाबन्दी के बाद भी कई पोर्न वेबसाइट्स भारत में आसानी से खुलती है।

यह भी पढ़ें : ओवैसी पार्टी के कार्यकर्ता को ममता सरकार के खिलाफ लिखने पर किया गिरफ्तार

देश में दिन प्रतिदिन रेप की वारदात बढ़ती ही जा रही है और पोर्न साइट्स को इन वारदातों का ज़िम्मेवार बताया जाता है। बहलाल सीएम नीतीश का यह बयान हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के बाद शव को जला देने का मामले के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंगेरेप की पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाने की कोशिश के संदर्भ में आया है।