राजस्थान :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के स्थल का किया भूमि पूजन, 2 लाख लोगों के इकठ्ठा होने की सम्भावना

245
राजस्थान के भरतपुर में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आगामी 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है जिसकी तैयारी के लिए आज प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय अन्य पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भरतपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने मोदी की सभा के स्थल नुमाइश मैदान में भूमि पूजन किया |
प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय ने कहा की पीएम मोदी की जनसभा यहाँ भरतपुर के नुमाइश मैदान में आगामी 28 नवंबर को होने जा रही है जिसमे 2 लाख लोगों के इकठ्ठा होने की सम्भावना है जहाँ मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे साथ ही अमित शाह सहित कई भाजपा के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे और इस बार प्रदेश भाजपा 200 में से 180 सीट जीतने में कामयाब रहेगी और पानी सत्ता बापस फिर से बनाएगी |
Prime Minister Narendra Modis rally in the public meeting the possibility of a gathering of 2 lakh people 1 news4social -
उन्होंने कहा की भाजपा पार्टी किसी से अपनी होड़ नहीं करती है और ना ही वह राहुल गाँधी को मोदी के बराबर कद का समझते है क्योंकि मोदी को ना केवल देश वल्कि पूरा संसार पसंद करता है |
राय ने बताया की मोदी की जनसभा की तैयारी के लिए आज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जायेगी और उनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे | मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मेहनत करेंगे जिससे मोदी अपना सन्देश यहाँ के जनमानस को दे सकें |