सवाल 51 – हवाई जहाज एक लीटर में कितना माइलेज देता है ?

1586
Airplane

मेरे प्यारे दोस्तों और साथियों आज एक बार फिर से आप लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए हम आपकी सेवा में हाज़िर हो गए हैं। आप में से कई लोगों ने पूछा है कि ‘’हवाई जहाज एक लीटर ईंधन में कितना माइलेज देता है ’’। दरअसल, आप में से कई लोगों ने किसी न किसी वक़्त हवाई जहाज में सफर किया होगा और अभी भी अधिकतर लोग हवाई जहाज़ में यात्रा करने का सपना देखते होंगे। मगर एक लीटर ईंधन डालने पर हवाई जहाज़ कितना माइलेज देता है इसका जवाब शायद आपको पता न हो। तो चलिए इसका जवाब जानते हैं।

1- बोइंग एयर लाइन्स ने अपने जहाज़ों के माइलेज की जानकारी दी है।

2- जिसके मुताबिक़, इसके हवाई जहाज़ उड़ने पर हर सेकेंड में चार लीटर ईंधन खर्च करते हैं।

3- अगर फ्लाइट दस घंटे की है तो इसमें डेढ लाख का लीटर ईंधन खर्च होता है।

4- बोइंग की वेबसाइट के मुताबिक़, इसके जहाज़ एक किलोमीटर उड़ने के लिए 12 लीटर ईंधन खर्च करते हैं।

Airplane 1 -

आशा करता हूं कि आप सभी को इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। आप लोग ऐसे ही सवाल पूछते रहिए हम उन सवालों के जवाब आपको खोजकर देते रहेंगे। आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय और कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है। इस सवाल को पूछने के लिए आपका धन्यवाद।

ये भी पढ़ें : सवाल 50- क्या होती है काला पानी की सजा?