84 के दंगों पर अपने बयान पर पित्रोदा शर्म करें, जनता से माफी मांगे: राहुल

129

1984 के दंगों पर बयान देकर विवादों में घिरे कांग्रेस ओवरसीज़ प्रमुख सैम पित्रोदा की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पित्रोदा के बयान ग़लत बताते हुए कहा कि
‘पित्रोदा ने जो कुछ भी कहा है, वह ग़लत है और उन्हें शर्म आनी चाहिए और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए’। बता दें कि सैम पित्रोदा ने 1984 में हुए सिख-विरोधी दंगों पर कहा था कि ‘84 में हुआ तो हुआ’

सैम पित्रोदा के इस बयान पर कांग्रेस-विरोधी पार्टियां हमलावर हैं। वहीं, सैम पित्रोदा पर राहुल के माफी वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी को दिखावा करने के बजाय खुद शर्म आनी चाहिए। आज मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वे इस तरह के ज़ख़्मों पर कब तक नमक छिड़कते रहेंगे’।

बता दें कि चुनावी मौसम के बीच सैम पित्रोदा ने कहा था कि ‘भारतीय जनता पार्टी इसके बारे में नहीं सोचती कि उन्होंने पांच साल में क्या किया है। 84 में हुआ तो हुआ। आपने क्या किया?’ इस बयान पर सियासी बवाल मचते देख पित्रोदा ने माफ़ी मांग ली थी और कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। पित्रोदा के बयान से बैकफुट पर गई कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा करते हुए उन्हें देश की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगने को कहा है।

Rahul Gandhi 5 -