राहुल गांधी को झटका, मानहानि के मामले में 30 अप्रैल तक कोर्ट में होना होगा पेश

259

चुनाव प्रचार में व्यस्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झटका लगा है। महाराष्ट्र की निचली अदालत ने महिला पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड से आरएसएस को जोड़कर उसे बदनाम करने के आरोपों पर जवाब देने के लिए राहुल गांधी और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी को समन जारी किया है। उन्हें 30 अप्रैल को अदालत में पेश होना होगा। आरएसएस के कार्यकर्ता ने दोनों नेताओं के ख़िलाफ़ सिविल मानहानि का मुक़दमा दायर किया है।

Congres 3 -

आरएसएस के कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में आरएसएस को जोड़कर बताए जाने वाले बयान को लेकर राहुल और सीताराम येचुरी के ख़िलाफ़ सिविल मानहानि का मुक़दमा दायर किया है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राहुल गांधी औ सीताराम येचुरी को 30 अप्रैल तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।


अदालत में दायर अपनी याचिका में चंपानेरकर ने कहा कि हिंसा की किसी भी घटना के लिए आरएसएस को दोषी ठहराना राहुल और येचुरी की आदत है और इसे रोके जाने की ज़रूरत है।