छत्तीसगढ़ चुनाव: हार के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजपाल को सौंपा इस्तीफा

203

नई दिल्ली: आज कांग्रेस और बीजेपी के लिए छत्तीसगढ़ की सियासत काफी मुख्य भूमिका निभा रहीं है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान प्रक्रिया हुई थी. जिसके नतीजे आने स्टार्ट हो चुके है.

बता दें कि चुनावी रुझानों में कांग्रेस ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है और उन्होंने जादुई 45 के आंकड़े को भी पार कर लिया है. अब राज्य में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत से भी आगे जाती दिख रहीं है. हांलाकि 90 सीटों के रुझान में भाजपा की सीट निरंतर पीछे होती जा रहीं है. जहां भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

chhattisgarh assembly election results 2018 congress bjp raman singh ajit jogi bsp 1 news4social -

रमन सिंह ने दिया इस्तीफा 

लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर यह आ रहीं है कि 15 साल तक सत्ता में रहे सीएम रमन सिंह ने अपनी पार्टी की हार को देखते हुए इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव मेरी अगुवाई में लड़ा गया था और अब इस हार के लिए अपनी जिम्मेदारी लेता हूं. लोगों के हित के लिए हम काम करते रहेंगे.