RBI Alert: KYC अपडेट के नाम पर हो सकता है अकाउंट खाली, जानिए कैसे हो रही है ठगी

82


RBI Alert: KYC अपडेट के नाम पर हो सकता है अकाउंट खाली, जानिए कैसे हो रही है ठगी

हाइलाइट्स

  • केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बैंक ग्राहकों को लगाया जा रहा है चूना
  • आरबीआई ने अलर्ट जारी कर लोगों को इससे सावधान रहने को कहा है
  • ठग कॉल, एसएमएस या ईमेल भेजकर ग्राहकों से मांगते हैं व्यक्तिगत जानकारी
  • इससे उन्हें अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है और वे इसे खाली कर देते हैं

नई दिल्ली
कोरोना काल में ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को एक अलर्ट जारी कर बैंक कस्टमर्स को सतर्क रहने को कहा है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि उसे इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि बैंक ग्राहकों को केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट करने के नाम पर चूना लगाया जा रहा है। ठग इसके लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।

रिजर्व बैंक का कहना है कि ग्राहकों को कॉल, एसएमएस (SMS) और ईमेल (Email) भेजकर उनसे व्यक्तिगत जानकारी साझा करने को कहा जा रहा है। इसमें लॉगिन डिटेल, कार्ड की जानकारी, पिन (PIN) और ओटीपी (OTP) शामिल है। बैंक ग्राहकों को लिंक भेजकर केवाई अपडेट करने के लिए अवैध (unauthorised) या अनवेरिफाइड (unverified) ऐप इनस्टॉल करने के लिए भी कहा जा सकता है।

RIL के शेयरों में कमजोरी आने पर खरीदारी की सलाह क्यों दे रहे हैं एक्सपर्ट दलजीत कोहली

अकाउंट बंद करने की धमकी
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक ग्राहकों को भेजे जा रहे इस तरह के कम्युनिकेशंस में यह धमकी भी दी जा रहा है कि अगर उन्होंने केवाईसी अपडेट नहीं किया तो उनका अकाउंट फ्रीज, ब्लॉक या बंद किया जा सकता है। अगर कस्टमर ने कॉल, मैसेज या अवैध ऐप पर अपनी जानकारी साझा की तो ठगों को उसके अकाउंट का एक्सेस मिल जाएगा और वे ग्राहक को चूना लगा सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने को कहा है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि लोगों को अपनी अकाउंट लॉगिन डिटेल, पर्सनल इनफॉरमेशन, केवाईसी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी, कॉर्ड की जानकारी, पिन, पासवर्ड और ओटीपी आदि की जानकारी अज्ञात लोगों या एजेंसियों के साथ साझा नहीं करनी चाहिए। साथ ही लोगों को अपनी डिटेल अवैध या अनवेरिफाइड वेबसाइट्स या ऐप्स के जरिए साझा नहीं करनी चाहिए। अगर किसी कस्टमर को इस तरह की रिक्वेस्ट आती है तो उसे अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करना चाहिए।

TCS, Wipro, Infosys: वर्क फ्रॉम होम का कल्चर खत्म होने की तरफ बढ़ा, स्टाफ को दफ्तर बुलाने लगी हैं कंपनियां

31 दिसंबर तक नहीं होगी कोई कार्रवाई
आरबीआई का कहना है कि रेग्युलेटेड एंटिटीज को समय-समय पर केवाईसी अपडेट करना पड़ता है लेकिन इस प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अगर किसी कस्टमर के अकाउंट का पीरियोडिक अपडेशन होना है तो 31 दिसंबर, 2021 तक उसके अकाउंट में केवल इस कारण से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी जब तक कि किसी रेग्युलेटर/इनफोर्समेंट एजेंसी/कोर्ट के निर्देश पर ऐसा करना जरूरी न हो।

कम पैसों में शुरू करें 60 लाख रुपये की कमाई वाला ये बिजनस, हमेशा रहती है इसकी डिमांड!



Source link