मज़बूत हो रही है RCB की उम्मीदें , बिगड़ गया पंजाब का खेल

255

आईपीएल का 11 वां संस्करण उलट फेर और रोमांच से भरपूर है , अब तक इस बात का फैसला नहीं हो पाया है कि, प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली चार टीम कौन सी होंगी l हालांकि 12 में से 9 मैच जीतकर 18 अंको के साथ हैदराबाद शीर्ष पर है और प्ले ऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर चुकी है l इसी के साथ 12 में से 8 मैच जीत कर 16 गेम पॉइंट्स के साथ धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स भी क्वालीफायर्स में अपनी जगह बना चुकी l प्ले ऑफ में पहुँचने की जगह है दो और दावेदार है पांच l
प्ले ऑफ की दौर में शामिल होने के लिए कल इंदौर में आर.अश्विन की किंग्स 11 पंजाब और विराट कोहली की रॉयल चेलेंजेर्स बंगलोर के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया l आपको बता दें कि यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत अहम था l इस मुकाबले को लेकर सट्टा बाज़ार गरम था , कुछ ने बंगलौर पर अपना दाव खेला तो कुछ ने पंजाब पर l आईपीएल के 11वें सीजन के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात दीl उसने 89 रनों का मामूली लक्ष्य 8.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए (92/0) हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली (48) और पार्थिव पटेल (40) नाबाद लौटेl

आरसीबी ने टॉस जीतकर पंजाब को दिया बल्लेबाजी का न्योता
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने टॉस जीता और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया l केएल राहुल और गेल की सधी हुई शुरुवात के बावजूद , पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेह गयी और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पायी l किंग्स इलेवन पंजाब की पारी 15.1 ओवरों में 88 रनों पर सिमट गईl पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने आरसीबी की मज़बूत बैटिंग लाइन अप को 89 रनों का मामूली लक्ष्य दिया lRCB 1 news4social -

चेलेंजेर्स ने किंग्स को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त
89 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार शुरुवात दिलाई और आरसीबी ने 71 गेंदें शेष रहते बेहद पंजाब के खिलाफ बहुत आसान जीत दर्ज कीl पंजाब की पारी में तीन विकेट झटकने वाले उमेश यादव मैन ऑफ द मैच रहेl मैच के हीरो रहे उमेश यादव l RCB 2 news4social -

RCB की उम्मीद हुई मज़बूत
इस मैच को जीतने के साथ ही RCB ने 12 मैचों में 5 मैच जीत कर 10 अंक हासिल कर लिए है l वहीँ उनका रन रेट भी शानदार हैl दूसरी तरफ पंजाब की टीम 12 मैचों में छठी हार के बाद मुश्किल में हैl प्ले ऑफ में पहुँचने के लिए जगह है सिर्फ दो और दावेदार है पांच l हैदराबाद और चेन्नई पहले ही शीर्ष दो पायदान पर काबिज़ है तो वही दूसरी तरफ दिल्ली प्ले ऑफ की दौर से पहले बाहर ही हो चुकी है l ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि पंजाब , बंगलौर ,कोलकाता , मुंबई और राजस्थान में से कौन सी दो टीमें आगे क्वालीफाई करेगी l वहीँ इस जीत के साथ जहाँ एक तरफ RCB प्ले ऑफ के एक कदम नजदीक तो दूसरी तरफ पंजाब प्ले ऑफ से एक कदम दूर हो गयी है l