Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, पहली सेल में 1500 रुपये तक की छूट

99


Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, पहली सेल में 1500 रुपये तक की छूट

रियलमी ने भारत में अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए हैंडसेट- Realme 8i और Realme 8s 5G को लॉन्च कर दिया है। रियलमी 8i को कंपनी ने दो वेरियंट में पेश किया है। इसके 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। बात अगर रियलमी 8s 5G की करें तो यह भी दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6जीबी रैम+128जीबी वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे। 

अगले हफ्ते शुरू होगी सेल
रियलमी 8i स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। वहीं, रियलमी 8s 5G में आपको यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल का ऑप्शन मिलेगा। रियलमी 8i की सेल 14 सितंबर और रियलमी 8s की सेल 13 सितंबर को शुरू होगी। यूजर इन दोनों स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट के अलावा मुख्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद सकेंगे। 

1500 रुपये तक की छूट पर खरीदें फोन
सेल में रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ भी खरीजा जा सकेगा। अगर आप रियलमी 8i खरीदते हैं और HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको एक हजार रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, रियलमी 8s की खरीद पर HDFC या ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1500 रुपये का फायदा होगा। 

रियलमी 8s 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। 8जीबी तक के LPDDR4x रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको 5जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आ रहे Samsung के दो धांसू 5G स्मार्टफोन, इसी महीने हो सकते हैं लॉन्च

फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमर कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इस फोन में कंपनी साइड माउंटेड-फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: 75 रुपये में महीनाभर चलने वाला Jio प्लान, कॉलिंग के साथ डेटा भी मुफ्त

रियलमी 8i के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 30Hz से 120Hz तक के डाइनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 SoC चिपसेट दिया गया है। फोन की खास बात है कि इसमें 5जीबी तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 



Source link