किसी भी बैंक में जमा पैसे को कोई खतरा नहीं : RBI

518
RBI
RBI

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने लोगों की बैंकों में जमा रकम को लेकर आश्वस्त किया है कि उनको पैसो को कोई भी खतरा नहीं है. इसकी जानकारी RBI द्वारा ट्वीट कर दी गई और कहा है कि RBI की नजर सभी बैंकों पर रहती है और बैंकों में लोगों की जमापूंजी को कोई भी खतरा नहीं है. RBI ने ट्वीट में कहा, ‘RBI सभी बैंकों की करीबी से निगरानी करता है. यहां जमाकर्ताओं को यह आश्वासन दिया जाता है कि किसी भी बैंक में जमा उनकी जमापूंजी पर कोई खतरा नहीं है.’

RBI

आपको बता दें कि इससे पहले PMC बैंक के दिवालिया हो जाने और अब Yes Bank पर RBI की रोक से, लोगों में बैंकों में जमा अपने पैसे के लिए चिंताएं बढ़ गई थीं. RBI ने लोगों की इस तरह की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए ट्विट कर ये जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: हम कैसे पता कर सकते हैं कि हमारे कितने बैंक खाते , आधार कार्ड से लिंक हो चुके है

RBI ने कहा है कि ‘विभिन्न बैंकों में जमा रकम की सुरक्षा को लेकर मीडिया के कुछ वर्गों में चिंता जताई गई है, ये चिंताएं विश्लेषण पर आधारित है, जो कि त्रुटिपूर्ण है. बैंकों की सॉल्वेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैपिटल टू रिस्क वेटेड एसेट्स (CRAR) पर आधारित होती है, न कि मार्केट कैप पर.’

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.