BJP नेता बोले, मोदी जी की तरफ उंगली उठाने वाले के बाजु काट देंगे

263

चुनावी समर में चुनाव आयोग द्वारा सख़्ती बरते जाने के बावजूद, नेताओं की बदज़ुबानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रचार पर लगाया हुआ चुनाव आयोग का बैन हटने के बाद, एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होने धमकी देते हुए कहा कि ‘मोदी जी की तरफ़ अगर, कोई उंगली उठाएगा, तो हम लोग उसकी बाजु काटकर उसके हाथ में पकड़ा देंगे’

bjp candidate -

भारतीय जनता पार्टी के नेता के सतपाल सिंह सत्ती बाजु काटने वाले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। मंडी के निर्वाचन अधिकारी ने सतपाल सिंह सत्ती के बयान पर संज्ञान लिया। उन्होंने सतपाल सिंह सत्ती के भाषण की फुटेज और ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है। बता दें कि नेताओं की बदज़ुबानी पर चुनाव आयोग की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, लेकिन नेता विवादित बयान देने बाज़ नहीं आ रहे हैं।

इससे पहले 13 अप्रैल को एक रैली के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और उनको गाली दी थी। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था, ‘आपको (राहुल गांधी) ये ही पता नहीं लगता है कि बोलना क्या है, मंच के ऊपर से आप नरेंद्र मोदी को चोर बोल रहे हैं, चौकीदार चोर है।’ बीजेपी नेता ने कहा था, ‘भैया, तेरी मां की ज़मानत हुई है, तेरी ज़मानत हुई है, तेरे जीजे की ज़मानत हुई है। पूरा टब्बर (परिवार) ही ज़मानती है, भाई तू कौन होता है जज की तरह चोर बोलने वाला है।’