सपने में खुद को रोते हुए देखना शुभ या अशुभ और मनोवैज्ञानिक कारण ?

2815
सपने
सपने

सपने में खुद को रोते हुए देखना शुभ या अशुभ और मनोवैज्ञानिक कारण ? ( Seeing yourself crying in a dream good or bad and psychological reasons )

सपने सबको आते हैं. जिनमें से कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो सुबह उठने के बाद याद नहीं रहते तथा कुछ सपने इनते डरावने या यादगार होते हैं, जिनको हम कभी नहीं भूल पाते हैं. कुछ लोग सपनों में दिखने वाली बातों पर विश्वास करते हैं तथा कुछ लोगों का मानना होता है कि सपने में हमें कुछ भी दिखाई दे सकता है. लेकिन जो भी हो शास्त्रों के अनुसार हर सपने का अपना विशेष महत्व होता है वह हमारे जीवन से संबंधित हमें संदेश देते हैं. कुछ लोग उनका समझ लेते हैं तथा कुछ उनको इग्नोर करते हैं. शास्त्रों के अनुसार सपने में देखी गई हर चीज का विशेष महत्व होता है.

32888 0 astro these dreams means the big money gain is in your way -
सपने

सपने में खुद को रोते हुए देखना-

अगर आप अपने आपको सपने में रोता हुआ देखते हैं तो शास्त्रों के अनुसार इस सपने को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि  अगर आप सपने में खुद को रोते हुए देखना असल जिदंगी में आपने मान सम्मान में वृद्धि करने का सूचक माना जाता है. यह सपना आपको संदेश देना चाहता है जल्दं ही आपके हालात बदलने वाले हैं. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है.

download 7 -
सपने

मनोवैज्ञानिक कारण-

अगर सपने में खुद को रोते देखने के मनोवैज्ञानिक कारण की बात करें, तो इसका कारण होता है कि काफी बार आप जिंदगी में बहुत प्रयास करने के बाद भी किसी समस्या से आपको छुटकारा नहीं पा रहा है तथा यह बात या वो समस्या आपको लगातार परेशान करती रहती है. इस कारण भी इस तरह के सपने हमें दिखाई देते हैं. इसका कारण यह है कि वह परेशानी हमारा पीछा नहीं छोड़ रही है.

यह भी पढ़ें: सपने में लॉटरी खेलना या देखने का क्या मतलब होता है ?

कई बार हमारा सपने में रोना ”दर्द” की और भी संकेत करता है. मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि जो लोग अपनी जिंदगी में रो नहीं पाते वो लोग सपने में रोकर अपना दर्द कम करते है. इससे हमारा दिल का दर्द हल्का होता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.