Shakib Al Hasan Surpasses Malinga: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा के सबसे अधिक विकेटों के रेकॉर्ड को तोड़ा

110


Shakib Al Hasan Surpasses Malinga: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा के सबसे अधिक विकेटों के रेकॉर्ड को तोड़ा

हाइलाइट्स

  • बांग्लादेश टीम ने क्वॉलिफायर में स्कॉटलैंड को 140 रन पर रोक दिया
  • शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए
  • शाकिब के टी20 इंटरनैशनल विकेटों की संख्या 108 पर पहुंची

नई दिल्ली
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men’s T20 World Cup 2021) के दूसरे क्वॉलिफायर मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। शाकिब टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

34 वर्षीय शाकिब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 84 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 107 विकेट चटकाए थे।

T20 World Cup: ‘टीम इंडिया के रणबांकुरों, उठो और अपने कप्तान विराट कोहली के लिए खिताब जीतो’
बैरिंगटन को आउट कर शाकिब ने मलिंगा को पछाड़ा
शाकिब ने रिचर्ड बैरिंगटन को आउट कर मलिंगा की बराबरी की और फिर माइकल लीस्क का विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं जिन्होंने कुल 99 विकेट चटकाए हैं।

शाकिब के 89 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 108 विकेट हो गए हैं
89वां टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे शाकिब के 108 विकेट हो गए हैं। शाकिब दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट और 1000 से अधिक रन दर्ज हैं।

navbharat times -IND Vs ENG, ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ‘ताकत’ टेस्ट करने उतरेगी टीम इंडिया, अंग्रेजों के खिलाफ दमदार है रेकॉर्ड
स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले शाकिब के नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 1763 रन दर्ज थे। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 22.89 की रही जबकि स्ट्राइक रेट 121.41 रहा। शाकिब के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 9 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा है।

शाकिब का टी20 में बेस्ट गेंदबाजी 20 रन देकर 5 विकेट है। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 2 विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने 17 रन खर्च किए।

स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 140 रन बनाए
अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्कॉटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में 9 विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे के 29 रन के बावजूद स्कॉटलैंड एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन ग्रीव्स (28 गेंदों पर 45 रन, चार चौके, दो छक्के) ने मार्क वाट (17 गेंदों पर 22 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की।

बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहदी हसन ने 19 रन देकर तीन जबकि शाकिब अल हसन (17 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (32 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए।



Source link