दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज का काम अक्टूबर तर पूरा हो जाएगा

271

दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को हाईकोर्ट को बताया गया की यमुना नदी पर बन रहा सिग्नेचर ब्रिज का काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा और इसके बाद इसका परिशक्षण किया जाएगा। चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन और जस्टि वी.के राव की बैंच ने अधिकारियों से एक स्टेटस रिपोर्ट भी सैंपने के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने मामने की अगली सुनवाई की तिथि 14 नंवम्बर तक तय की है।

story signature bridge to be completed by october delhi high court 2 news4social -

बैंच ने कहा कि मामने की सुनवाई नंवम्बर के दूसरे सप्ताह में होगी ताकि अधिकारी परियोजना को पूरा कर सकें और परीक्षण कर एक रिपोर्ट सौंप सकें। लोख निर्माण विभाग के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि परियोजना का काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा और इसके बाद इसका ट्रायल किया जाएगा। यह ब्रिज दिल्ली को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक इलाकों से जोडेगा।

सरकार के अनुसार, ब्रिज को 2011 में पर्यावरण मंजूरी मिली थी और इसे दिसंम्बर 2013 तक पूरा किया जाना था। इस परियोजना को पूरा करने की समयावधि जून 2016 तक बढ़ाई गई। इसके बाद इसे जुलाई 2017 तक किया गया। बाद में इस परियोजना को पूरा करने की समयावधि को दिसंम्बर 2017 किया गया था।