अनलॉक की छूट: आज से दाईं-बाईं तरफ का नियम, दुकान खोलने के लिए तीन-तीन दिन तय

430

अनलॉक की छूट: आज से दाईं-बाईं तरफ का नियम, दुकान खोलने के लिए तीन-तीन दिन तय

सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बाईं तरफ
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी दाईं ओर की दुकानें

जबलपुर। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और बाजार में भीड़भाड़ को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अनलॉक के नियमों में संशोधन किया है। अब बाजार में सभी दुकानें दाईं और बाईं दिशा की पद्धति से खुलेंगी। बाईं तरफ की दुकानों के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है। दाईं ओर की सभी दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी। दुकानों के बंद होने का समय पूर्व की तरह शाम 7 बजे होगा। नई व्यवस्था शुक्रवार से लागू होगी।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना कफ्र्यू से दी गई छूटों और प्रतिबंधित गतिविधियों के बारे में 31 मई को जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित आदेश के मुताबिक जबलपुर नगर निगम और छावनी परिषद जबलपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित गतिविधियों से संबंधित दुकानों को छोडकऱ एक दिन दाईं और एक दिन बाईं तरफ की सभी दुकानें खोली जा सकेंगीं। प्रशासन ने पहले जो आदेश जारी किया था उसमें भी काफी संख्या में टे्रड को कारोबार की अनुमति दी गई थी लेकिन कपड़ा एवं सराफा कारोबारियों ने भी व्यापार की अनुमति मांगी थी।

व्यापारियों ने किया था प्रदर्शन
व्यापारियों ने सभी टे्रड के कारोबार के लिए प्रदर्शन किया था। बड़ा फुहारा क्षेत्र में एक जून को सैकड़ों की तादाद में व्यापारी एकत्रित हो गए थे। इसी प्रकार सदर में भी प्रदर्शन किया गया। इस बीच जबलपुर एवं महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा भी व्यापारियों का समर्थन किया गया। इस बीच जिला प्रशासन ने व्यापारी एवं उनके संगठनों के सुझावों को सुनकर सहूलियत देने की बात कही थी। व्यापारिक संगठनों के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग जगहों पर बैठकें हुई। इस दौरान उनके सुझाव के आधार पर नया आदेश जारी किया गया।

 

दूर हुई विसंगतियां, नियमों का पालन करें व्यापारी
महाकोशल और जबलपुर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा जिला प्रशासन को व्यापार जगत में व्याप्त असंतोष अवगत कराया था। उसे स्वीकार करते हुए संशोधित आदेश निकाला गया है। इसमें सभी ट्रेड को राहत मिली है। इसी प्रकार पहले के आदेश में जो विसंगति थी वह दूर हो गई हैं। चेंबर्स के रवि गुप्ता, प्रेम दुबे, शंकर नाग्देव, राजेश चंडोक, हिमांशु खरे, हेमराज अग्रवाल ने प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे संशोधित आदेश एवं नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग करे ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके ।

सुझाव पर किया गया अमल
महाकोशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी, अतुल गुप्ता, अशोक परियानी, प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि संशोधित आदेश व्यापार हित में हैं। पूर्व में अपर कलेक्टर के साथ हुई बैठक में संघ की तरफ से दाएं एवं बाएं दिशा की पद्धति से दुकानें खोलने का सुझाव दिया था। इसे प्रशासन ने मानकर व्यापारियों को राहत दी है।

ये हैं संशोधित नियम
– पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर चलने पर बाएं तरफ स्थित दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी। दाएं तरफ की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुल सकेगीं।
– उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की ओर चलने पर बाएं हाथ की दुकानें सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेंगी। दाएं हाथ की दुकानों को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोलने की अनुमति होगी।
– कहीं केवल एक ही ओर दुकानें हैं तथा सडक़ के दूसरी तरफ दुकानें नहीं हैं, ऐसी सभी दुकानें एक दिन खुलेंगी और अगले दिन बंद रहेंगी।
– इस व्यवस्था में भिन्न स्थिति पाई जाने पर संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के जोन अधिकारी स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर दुकानें खोलने और बंद करने के बारे में निर्णय ले सकेंगे।- आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों को शाम 7 बजे तक बंद करना होगा। होटल, स्ट्रीट फू ड, बेकरी एवं मिठाई की दुकानों से सामान पैक कर अथवा होम डिलेवरी के रूप में ही दिया जा सकेगा।
– आदेश में किसी भी स्थिति में कोविड अनुरूप व्यवहार न करने पर दुकानदार एवं ग्राहक दोनों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
– कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों का पालन कराने संबंधित बाजार के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को भी इस आदेश में जिम्मेदार बनाया गया है।

सदर में भी यही नियम लागू
सदर बाजार में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए दुकानें बाएं और दाएं आधार पर खुलेंगी। यानी प्रत्येक दिन एक तरफ की दुकान खुलेंगी तो दूसरी तरफ बंद रहेंगी। इसी प्रकार कारोबार का समय सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक तय किया गया है। यह निर्णय प्रशासन और केंट बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में लिया गया। केंट बोर्ड कार्यालय में गुरुवार को नायब तहसीलदार नेहा जैन, केंट बोर्ड सीईओ सुब्रत पाल, अभिषेक चौकसे, थाना प्रभारी विजय तिवारी तथा व्यापारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया अनलॉक की प्रक्रिया में सदर बाजार लेफ्ट-राइट आधार पर खुलेगा। इस दौरान चमन श्रीवास्तव, राहुल रजक, अमरचंद बावरिया, अमित अग्रवाल और व्यापारी दीपक गोलछा, अजय अग्रवाल, अभिषेक कोठारी, संदीप, मुकेश चौरसिया, सागर सोनी आदि उपस्थित थे।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News