अनुपम खेर की मां दुलारी का क्‍यूट वीडियो वायरल, पंडित जी से पूछ रहीं ‘शादी’ को लेकर मजेदार सवाल

75


अनुपम खेर की मां दुलारी का क्‍यूट वीडियो वायरल, पंडित जी से पूछ रहीं ‘शादी’ को लेकर मजेदार सवाल

बॉलिवुड ऐक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहते हैं और अपनी मां दुलारी (Dulari) के मजेदार वीडियो भी शेयर करते हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आते हैं। इस बार भी उन्होंने एक फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो उनकी भांजी की शादी के दौरान का है। अनुपम की मां दुलारी पंडित जी उनके बेटे सिंकदर खेर (Sikandar Kher) की शादी को लेकर सवाल पूछती हैं, जिसके बाद पंडित जी भी मजेदार जवाब देते हैं।

वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि आपको इन पंडित जी पर पूरा भरोसा है? तो दुलारी कहती हैं, ’18 आने, 16 आने नहीं, पूरे पांच रुपये का भरोसा है।’ फिर वो बताती हैं कि उनकी शादी में पूरी रात लगी थी तो अनुपम खेर मजाक में कहते हैं, ‘पूरी रात लगी थी तो 59 साल चली।’


इसी दौरान दुलारी पंडित जी से पूछती हैं कि उनके पोते यानी सिकंदर की शादी कब होगी? फिर पंडित जी जवाब देते हैं, ‘जो अंदर से सीख ले, वो सिंकदर है। उन्होंने सब कुछ सीख लिया है, अब जल्द ही शादी कर लेंगे।’ ये सुनकर दुलारी खुश हो जाती हैं और कहती हैं, ‘आप जो बोलेंगे, मैं वो मानूंगी।’

बताया जा रहा है कि ये वीडियो अनुपम खेर की भतीजी वृंदा की शादी का है, जो पिछले महीने हुई थी। इस वेडिंग सेरेमनी में अनुपम की पूरी फैमिली शामिल हुई थी। इस शादी के बाद अनुपम अपने भाई के साथ वेकेशन मनाने चले गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट भी शेयर किया।

700 रुपये महीने में नौकरी करते थे राजू


अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने भाई राजू को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘सालों बाद मेरी और राजू की छुट्टियां। राजू मुझसे डेढ़ साल छोटा है। 1981 में जब मैं मुंबई काम ढूंढने आया था, तब मैंने राजू को शिमला से मुंबई बुला लिया था। वो एक टीन फैक्ट्री में 700 रुपया प्रति माह की नौकरी करता था और मैं फ़िल्मों में रोल ढूंढने के लिए स्ट्रगल। आज 40 साल गुज़र गये! भाइयों के एक साथ बड़ा होने का एहसास ही नहीं होता। बस साल गुज़रते जाते हैं। हम भाई कम, दोस्त ज़्यादा है। इसीलिए शायद ये रिश्ता सालों से बिना किसी उतार-चढ़ाव के चला आ रहा है। मेरी भतीजी वृन्दा की शादी के बाद हम दोनों चार दिन की छुट्टी के लिए एक वेलनेस रिजॉर्ट में चले गये। मां क़सम! इन चार दिनों में वो बचपन के सारे साल फिर से जीने का मौक़ा मिला। आप सब को भी करना चाहिए। बड़े होने का यह मतलब नहीं कि बचपन दुबारा से ना जिया जा सके। टच वुड!’
अनुपम खेर ने सुनाया अपने उन वीडियोज़ के पीछे का सच, जिनमें नजर आती हैं उनकी मां दुलारी
navbharat times -अनुपम खेर ने सुनाया किस्सा, पिता के चौथे पर शोक सभा स्टैंडअप कॉमिडी में हो गई थी तब्दील

Anupam Kher mother Dulari cute video





Source link