अभिमन्यु ईश्वरन के तूफान में उड़ा नॉर्थईस्ट जोन, मयंक की दमदार पारी से जीता साउथ

9
अभिमन्यु ईश्वरन के तूफान में उड़ा नॉर्थईस्ट जोन, मयंक की दमदार पारी से जीता साउथ


अभिमन्यु ईश्वरन के तूफान में उड़ा नॉर्थईस्ट जोन, मयंक की दमदार पारी से जीता साउथ

पुडुचेरी: ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के शतक और रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से ईस्ट जोन ने देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में नॉर्थईस्ट जोन पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पूर्व क्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया तथा पराग की शानदार गेंदबाजी से नॉर्थ ईस्ट को 48 ओवर में 169 रन पर ढेर कर दिया। पराग ने 30 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मुख्तार हुसैन और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए।

नॉर्थ ईस्ट जोन की तरफ से रेक्स राजकुमार ने सर्वाधिक नाबाद 65 रन बनाए। इसके जवाब में ईस्ट क्षेत्र ने अभिमन्यु के नाबाद 100 रन की मदद से केवल 31.3 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर दिया। अभिमन्यु ने 102 गेंदों का सामना किया तथा 13 चौके लगाए। यह उनका लिस्ट ए में आठवां शतक है।

यह ईस्ट जोन की लगातार दूसरी जीत है और वह आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। साउथ जोन के भी आठ अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर काबिज है।

साउथ जोन ने वेस्ट जोन को हराया

कप्तान मयंक अग्रवाल की 98 रन की पारी की मदद से साउथ जोन ने देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के कम स्कोर वाले मैच में वेस्ट जोन को 12 रन से हराया। साउथ जोन इस जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसके दो मैचों में आठ अंक हैं। उसे इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय अग्रवाल को जाता है जिन्होंने शानदार पारी खेली। जिस पिच पर गेंदबाजों का दबदबा था, अग्रवाल ने उस पर 115 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 98 रन की पारी खेली जिससे साउथ क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 206 रन बनाए।

इसके बाद उसके गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और वेस्ट जोन को 36.2 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया। अग्रवाल ने ऑफ साइड में अधिकतर रन बटोरे। साउथ जोन के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें केबी अरुण कार्तिक ने 23 रन का योगदान दिया। उन्होंने अग्रवाल के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। वेस्ट जोन की तरफ से सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुत सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसके जवाब में साउथ जोन के तेज गेंदबाजों विद्वाथ कावेरप्पा और वासुकी कौशिक ने वेस्ट क्षेत्र के शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया। मध्यक्रम में सरफराज खान (42), शिवम दुबे (29) और अतीत शेठ (40) ने वेस्ट जोन की वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। वेस्ट जोन का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 163 रन था लेकिन इसके बाद साउथ जोन के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और आर साईं किशोर ने उसके निचले क्रम को समेटने में देर नहीं लगाई। किशोर ने तीन जबकि वाशिंगटन ने दो विकेट लिए।

SL vs PAK, 2nd Test: अब्दुल्ला शफीक के दोहरे शतक से पाकिस्तान ने कसा श्रीलंका पर शिकंजा, आगा सलमान ने भी ठोका शतक
navbharat times -कौन है सयाजरूल इदरस जिसने टी20 में 7 विकेट लेकर हाहाकार मचा दिया
navbharat times -WI vs IND: पहले वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया, कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?



Source link