आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार, जिसमें 27 मंत्री ओबीसी… अपना दल के सम्मेलन में बोले Amit Shah

3
आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार, जिसमें 27 मंत्री ओबीसी… अपना दल के सम्मेलन में बोले Amit Shah

आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार, जिसमें 27 मंत्री ओबीसी… अपना दल के सम्मेलन में बोले Amit Shah

लखनऊः उत्तर प्रदेश की अपना दल पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती (Sonelal Patel Jayanti) पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्षी दलों पर तो जमकर निशाना साधा ही, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मद्देनजर ओबीसी वोटर्स को साधते भी नजर आए। अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में 27 पिछड़ा वर्ग के मंत्री हैं। इतना ही नहीं, सपा, बसपा और कांग्रेस ने कई बार सत्ता में रहते हुए भी पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी लेकिन मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर ओबीसी समाज को यह सम्मान दिया है।लखनऊ में अमित शाह ने कहा, ‘9 साल के अंदर मोदी जी ने 60 करोड़ से अधिक देश के गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए ढेर सारे काम किए। विशेषकर पिछड़ा समाज के लिए मोदी जी ने ढेर सारा काम करने का काम किया है। आजादी के बाद यह पहला ऐसा मंत्रिपरिषद है जिसमें 27 पिछड़ा समाज के मंत्री हैं, जो पिछड़ा समाज के कल्याण का काम कर रहे हैं। पहली बार सबसे ज्यादा पिछड़ा समाज के, आदिवासी समाज के और दलित समाज के सांसद किसी गठबंधन में चुनकर आए हैं तो वो एनडीए के गठबंधन में चुनकर आए हैं।’

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, सपा, बसपा कई बार सत्ता में रहे। सत्ता के हिस्सेदार भी रहे मगर कभी भी पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता देने का काम नहीं किया। कभी भी दलित-आदिवासी भाइयों के आयोग की तरह पिछड़ा समाज का आयोग नहीं बनाया। यूपी की जनता ने मोदी को दो-दो बार पीएम बनाया, मोदीजी ने पिछड़ा समाज का आयोग बनाकर उसे संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है, जिससे अब पिछड़ा कलयाण का रास्ता प्रशस्त हुआ है।

शाह ने कहा कि एमबीबीएस के ऑल इंडिया कोटा में 27 प्रतिशत आरक्षण देना, एमडी के दाखिलों में 27 प्रतिशत आरक्षण देना, ओबीसी छात्रों की पूरी ट्यूशन फीस माफ कर देना, नीट में ओबीसी के बच्चों को आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया। पेट्रोल और गैस की एजेंसियों में भी ओबीसी समाज को आरक्षण देने का काम मोदीजी ने किया है। उत्तर प्रदेश के कानून और व्यवस्था की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में परिस्थिति ठीक हुई है। यूपी के अंदर योगी जी के नेतृत्व में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट आ रहा है और मोदी जी की भेजी गरीब कल्याण की योजनाओं को यूपी शासन जमीन पर पहुंचा रही है।

अमित शाह ने कहा, ‘आज अपना दल के इस महासम्मेलन में अपना दल के सभी कार्यकर्ताओं को अपील करने आया हूं कि 2024 में भी अपना दल बीजेपी और निषादराज पार्टी तीनों मिलकर यूपी की सभी सीटों पर कमल खिलाने का काम करेंगे।’

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News