आतंकवाद का दौर…रात में निकले मोदी और रास्ते में खराब हो गई कार, पीएम ने सुनाया ‘सरदारजी’ का किस्सा

167


आतंकवाद का दौर…रात में निकले मोदी और रास्ते में खराब हो गई कार, पीएम ने सुनाया ‘सरदारजी’ का किस्सा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू (PM Modi Interview) के दौरान पंजाब में आतंकवाद के दौर (Punjab Terrorism) से जुड़ा किस्सा शेयर किया। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे कार खराब होने के बाद वह रात के वक्त बीच रास्ते में फंस गए थे। इस दौरान एक सरदार परिवार (Modi Sardar Family Story) ने उनकी मदद की थी। यही नहीं सुबह तक उनके रुकने का इंतजाम भी किया। आइए आपको बताते हैं वो किस्सा जो पीएम मोदी ने एएनआई को दिए साक्षात्कार के दौरान सुनाया।

शाम को कोई निकल नहीं पाता था, गाड़ी रास्ते में खराब…
पीएम मोदी ने उस घटना का इंटरव्यू में जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं पंजाब में बहुत रहा हूं। मेरा बड़ा नाता रहा है। मैं अपनी पार्टी का काम वहां करता था। पंजाब के लोगों की जो वीरता है ना, मैंने देखी है। पंजाब के लोगों के दिल को मैं जानता हूं। मैं आपको एक उदाहरण बताता हूं। मैं अपनी पार्टी का काम करता था। उस समय आतंकवाद से हालत बड़ी खराब थी। शाम के बाद कोई निकल नहीं पाता था। शायद मोगा में थे या तरणतारण में थे मुझे याद नहीं है आज। मुझे अगले स्टेशन पर जाना था। लेकिन कार्यक्रम के कारण देर हो गई। मैं और मेरा ड्राइवर दो ही थे, हम निकले। दुर्भाग्य से हमारी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई। कोशिश कर रहे थे लेकिन गाड़ी चल नहीं रही थी। उस समय एक पुरानी एंबेसडर मेरे पास थी। धक्के भी लगाए, कोशिश भी की। खेत में दो-तीन लोग थे, सरदार थे। वो दौड़ते हुए आए। उन्होंने भी धक्के लगाने में मदद की। लेकिन गाड़ी नहीं चली।’

PM Modi Interview: देश की हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार… मैंने किसी के नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा, राहुल को पीएम का जवाब
रात में सरदार परिवार ने घर पर रोका, खाना खिलाया
पीएम ने आगे का घटनाक्रम बताते हुए कहा, ‘फिर हमने कहा कि हमें नजदीक से कोई मैकेनिक मिलेगा कि नहीं। उन्होंने कहा कि यहां तो बहुत दूर-दूर है, अभी कोई मिलेगा नहीं। उन्होंने मुझे कहा कि देखो भाई तुम्हें बुरा न लगे तो एक बात करूं। मैंने कहा- क्या। वो बोले कि गाड़ी यहां छोड़ दो, तुम और तुम्हारा ड्राइवर खेत में हमारे साथ चलो। झोंपड़ी है वहां खाना खा लो, रात को रुक जाओ। सरदार परिवार ने जिस प्रकार से मुझे संभाला। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो भाई तुम सुबह जाना।अब यहीं रुक जाओ। बाद में उनको पता चला कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। उन्होंने कहा कि भाई ठीक है तुम भाजपा के हो कुछ भी हो। तुम आज रात मेरे यहां रुकना। मैं हैरान हूं जी। खेत में जो छोटी सी जगह होती है, उसमें रखा। मेरे खानपान की व्यवस्था की। सुबह उनका बेटा जाकर एक मैकेनिक को ले आया। गाड़ी ठीक की। मैंने पंजाब का ये दिल देखा है। पंजाब के सरदारों के भाव को जानता हूं।’

navbharat times -Modi Interview: बहुत से महारथी साथ आए…पंजाब में BJP सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी, इंटरव्यू में बोले मोदी
navbharat times -PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था पर थपथपाई सीएम योगी की पीठ, कहा- रात को भी बाहर निकल सकती हैं यूपी की लड़कियां
‘महारथी हमारे साथ, बीजेपी पहले से बहुत यशस्वी होगी’
पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पंजाब में बीजेपी के पुराने अलायंस का भी जिक्र किया। पीएम मोदी से सवाल किया गया कि पंजाब में उनके पुराने साथी अकाली दल ने साथ छोड़ दिया। इस पर पीएम ने कहा, ‘मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नीतियां उस समय के लिए अनिवार्य थीं। पंजाब के अंदर शांति का माहौल बने, खूनखराबा ना हो। बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ की बजाए उस समय पंजाब का हित सर्वोपरि माना। उसके लिए बीजेपी का नुकसान होता है तो होने देंगे। हमारे लिए जरूरी था कि हम उस रास्ते पर चलें जिस पर सुख-शांति हो। जहां तक राजनीति का सवाल है आज भारतीय जनता पार्टी पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी के रूप में उभरी है। बहुत बड़े वरिष्ठ लोगों ने वहां बीजेपी जॉइन किया है। राजनीति के जो महारथी हैं, वे हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। आज दो दल बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं- कैप्टन साहब और ढींढसा जी। मैं मानता हूं कि बीजेपी पहले की तुलना में बहुत यशस्वी होगी। जो लोग दबे हुए थे वे भी हमारे साथ आए हैं। हमने कैप्टन साहब को समझाया और किसान को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया। आज किसान कह रहा है कि मेरा खेत तो उतना है, मेरी फसल उतनी है, लेकिन मेरे घर में उतने पैसे कभी नहीं आए। सारे बिचौलिए गए। छोटा किसान आज बीजेपी की जय-जयकार कर रहा है।’

PM MODI INTERVIEW

पीएम मोदी ने सुनाया पुराना किस्सा



Source link